scriptहसदेव बांगो जल विद्युत गृह ने रचा इतिहास, एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ बिजली उत्पादन | Hasdeo Bango Power Station make new records in electricity protuction | Patrika News
रायपुर

हसदेव बांगो जल विद्युत गृह ने रचा इतिहास, एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ बिजली उत्पादन

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के हसदेव बांगो जल विद्युत गृह ने अक्टूबर माह में 90.10 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करके सर्वाधिक कीर्तिमान स्थापित करने का रिकॉर्ड बनाया है।

रायपुरNov 07, 2021 / 02:34 pm

Ashish Gupta

hasdeo_bango_dam.jpg

हसदेव बांगो जल विद्युत गृह ने रचा इतिहास, एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ बिजली उत्पादन

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के हसदेव बांगो जल विद्युत गृह (Hasdeo Bango Hydropower Station) ने अक्टूबर माह में 90.10 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करके सर्वाधिक कीर्तिमान स्थापित करने का रिकॉर्ड बनाया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस तरह से रिकॉर्ड बनने पर अधीनस्थ अधिकारियों को बधाई दी और इसी रुटीन पर काम करने की सलाह दी है। बिजली कंपनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बांगो हाइडल प्लांट का अक्टूबर में मासिक बिजली उत्पादन 100.92 फीसदी कैपिसिटी यूटीलाइजेश फेक्टर (सीयूएफ) रहा। अक्टूबर माह में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा वर्षाकाल में जल विद्युत गृहों से अधिकतम विद्युत उत्पादन करने का सफल प्रयास किया गया। वर्षाकाल में बांगो डेम में जल भराव की स्थिति में हाइडल प्लांट के जरिए लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा प्लांट की सभी इकाइयों से अधिकतम बिजली उत्पादन किया गया, फलस्वरूप इन तीनों इकाईयों ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अक्टूबर 2021 में किया है। वर्तमान में भी प्लांट की तीनों इकाइयों से विद्युत उत्पादन हो रहा है। पॉवर जनरेशन कंपनी के बांगो जल विद्युत गृह की कुल उत्पादन क्षमता 120 मेगावॉट है। इसमें 40-40 मेगावॉट की तीन इकाइयां क्रियाशील है।

अगस्त में भी बना था रेकॉर्ड
बांगो हाइडल प्लांट द्वारा वर्ष 2020 अगस्त में 87.743 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया गया था। इस दौरान 98.278 प्रतिशत सीयूएफ रहा था। कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी उत्पादन कंपनी के कर्मियों ने कंपनी प्रबंधन के कुशल मार्गदर्शन में अक्टूबर 2021 में कीर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान जीरो ट्रिपिंग के साथ 100 फीसदी पीएएफ हासिल किया गया।

बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक एन.के. बिजौरा ने कहा, अक्टूबर माह में 90.10 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करके रेकॉर्ड बना है। ये रेकॉर्ड टीम वर्क की वजह से बना है। सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र है।

Hindi News / Raipur / हसदेव बांगो जल विद्युत गृह ने रचा इतिहास, एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ बिजली उत्पादन

ट्रेंडिंग वीडियो