यह भी पढ़ें
Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बना भयंकर सिस्टम, 24 घंटे में होगी जोरदार बारिश, इन जिलों में जारी हुई चेतावनी
हरेली तिहार के मौके पर हर घर एक पौधा जरूर लगाएं : सीएम Hareli Tihar 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली तिहार के मौके पर प्रदेशवासियों से हर घर कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है। सभी गांवों में वन विभाग द्वारा पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पौधे रोपते हुई तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैग प्त हरियर ट्ठहरेली के साथ लिखकर साझा करने की अपील की है। सोशल मीडिया में पौधरोपण करने वाली तस्वीर के साथ यह संदेश भी जरूर लिखें। ग्रामीण परिवेश के अनुरूप सजा सीएम हाउस, कलाकार देंगे प्रस्तुति मुख्यमंत्री निवास में इस बार भी हरेली तिहार धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तुलसी पूजा, कृषि यंत्रों की पूजा में शामिल होने के बाद भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन में शामिल होंगे। वे गौ पूजन कर उसे लोंदी खिलाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास में लोक कलाकारों द्वारा राउत नाचा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति तथा हरेली गीत गाए जाएंगे। पारंपरिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। तिहार के लिए मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण परिवेश के अनुरूप सजाया गया है। रहचुली भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री इस दिन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ रायपुर जिले के ग्राम नवागांव (ल) में करेंगे। इस दौरान वे किसान सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
महेश छात्रावास शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, विराजे भगवान महेश जीई रोड पर महेश छात्रावास में माहेश्वरी समाज ने अपने आराध्य भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। माहेश्वरी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी विष्णु सारडा ने बताया कि लगभग 25 वर्ष पूर्व निर्मित मंदिर का नवीनीकरण हुआ है। पुष्पों से ऊॅ आकृति साज-सज्जा माहेश्वरी फ़्रेंड्स सर्किल द्वारा की गई। रविवार को भजन संध्या एवं महाआरती कर विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया एवं भक्तों को प्रसादी दी। गोपाल बजाज,जगदीश चांडक, संदीप मर्दा, महेश बिरला, मनोज सारडा विशेष प्रयासरत थे।
कांवड़ियों का तिलक से स्वागत बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर के पास रविवार को अग्रवाल समाज के लोग जयकारे लगाते हुए जुटे। यहां से कांवर यात्रा से पहले पंडित महेश पांडेय ने सभी श्रद्धालुओं का तिलक करके स्वागत किया। बोल बम के जयकारे लगाते हुए लोग महादेवघाट हटकेश्वर महादेव पैदल पहुंचे और जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किए।