scriptHamare Baarah Actress Aditi: रायपुर की अदिति ‘हमारे बारह’ फिल्म में मचाएंगी धमाल, निभाया अन्नू कपूर की बेटी का रोल | Hamare Baarah Actress Aditi: Raipur's Aditi played role of Annu Kapoor's daughter | Patrika News
रायपुर

Hamare Baarah Actress Aditi: रायपुर की अदिति ‘हमारे बारह’ फिल्म में मचाएंगी धमाल, निभाया अन्नू कपूर की बेटी का रोल

Hamare Baarah Actress Aditi: अन्नू कपूर अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘हमारे बारह’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में रही है

रायपुरJun 26, 2024 / 07:52 am

Khyati Parihar

Hamare Baarah Actress Aditi
Hamare Baarah Actress Aditi: अन्नू कपूर अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘हमारे बारह’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में रही है। खास बात ये है कि इस फिल्म की एक्ट्रेस जिसने अल्फिया का दमदार किरदार प्ले किया है वह रायपुर की है।
एर्नआईटी रायपुर से 2019 में बीटेक की डिग्री लेकर यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली गई अदिति भतपहरी को यह सब सपने जैसा लग रहा है। पत्रिका से खास बातचीत में अदिति ने बताया, स्कूल-कॉलेज से ही अभिनय में रुझान रहा। मेरी इस उपलब्धि में मेरे भाइयों आदित्य और अभिनव की अहम भूमिका रही है। पिता विजय भतपहरी गवर्नमेंट जॉब में जबकि मम्मी उमा भतपहरी बिजनेस करती हैं।
Hamare Baarah Actress Aditi
यह भी पढ़ें

Korba Accident: बर्थडे के दिन 2 दोस्तों की मौत, ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराई बाइक, हवा में उछलकर 25 फीट नीचे गिरे..

ऑडिशन पर ऑडिशन, फिर ऐसे मिली फिल्म

मुझे ऐसा लग रहा था कि पैरेंट्स एक्टिंग के लिए मना कर देंगे। इसलिए मैं यह सोचकर दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने गई ताकि वे खुश हो जाएं। सालभर के बाद मैंने उन्हें मना लिया। इस काम में मेरे भाइयों ने मदद की। मैंने अनुपम खेर सर के इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया और वहां से एक्टिंग का कोर्स किया। इसके बाद ऑडिशन देने लगी। एक दिन हमारे बारह की यूनिट से कॉल आया और मुझे यह फिल्म मिल गई।
Hamare Baarah Actress Aditi

सेट पर अन्नू सर ने बहुत सपोर्ट किया

पहली ही फिल्म में किसी लीजेंड एक्टर के साथ काम करना वैसे तो काफी चैलेंजिंग रहा लेकिन अन्नू सर बहुत सपोर्टिव नेचर के हैं। इसलिए मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं आई। ऑडिशन में सलेक्शन के बाद भी मुझे कई बार बुलाया जाता था। सीन पर डिस्कशन होता था। अतुल सर ने काफी मोटिवेट किया।

Hindi News/ Raipur / Hamare Baarah Actress Aditi: रायपुर की अदिति ‘हमारे बारह’ फिल्म में मचाएंगी धमाल, निभाया अन्नू कपूर की बेटी का रोल

ट्रेंडिंग वीडियो