
file photo: Hajj Yatra
Hajj Yatra 2023: हज 2023 (Hajj Yatra 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन एपी अब्दुल्लाहकुट्टी ने रायपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य हज (Hajj Yatra 2023) कमेटी कार्यालय पहुंचकर हज व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर राज्य हज (Hajj Yatra 2023) कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान एवं सदस्यों ने मुलाकात कर हज व्यवस्थाओं एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं और हज यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की। साथ ही आश्वासन दिया कि हज 2023 (Hajj Yatra 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी सप्ताह से शुरू की जाएगी। उन्होंने राज्य हज कमेटी की विशेष मांग पर प्रदेश के हाजियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, आरडीए उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, उर्दू अकादमी की पूर्व उपाध्यक्ष नजमा अज़ीम, हज कमेटी सदस्य मौलाना डॉक्टर कारी इमरान अशरफी, मौलाना कारी सैयद अशफाक अहमद अंजुम, शमीम अख्तर, मोहम्मद इमरान, डॉक्टर रुबीना अल्वी, सचिव साजिद मेमन उपस्थित थे।
Published on:
04 Feb 2023 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
