रायपुर

2 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व, सजेगा विशेष दीवान

31 से 2 जनवरी तक गुरूद्वारा गुरू गोबिंद नगर पंडरी में सजेंगे विशेष कीर्तन दीवान .

रायपुरDec 28, 2019 / 09:34 pm

CG Desk

2 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व, सजेगा विशेष दीवान

रायपुर . समूह साध संगत एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारा गोबिंद नगर श्री गुरू सिंह सभाए गोबिंद नगर पंडरी में साहिबे कमाल श्री गोबिंद सिंह जी का 353वां प्रकाश पर्व 2 जनवरी को श्रद्धा.उत्साह के साथ मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गोबिंद नगर पंडरी स्थित गुरूद्वारे में 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सुबह – शाम विशेष कीर्तन दीवान सजाए जाएंगे। जिनमें देश -विदेश के प्रख्यात रागी जत्थे गुरूवाणी कीर्तन कर साध -संगत को निहाल करेंगे।
अमृतबेले में होगा गुरू ग्रन्थ साहिब का प्रकाश
2 जनवरी को गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर अमृत बेला में सुबह 4.30 बजे श्री गुरू ग्रंथ साहिबजी का प्रकाश किया जाएगा। इसके बाद सुबह 5 से 6 बजे तक समाप्ति श्री सहिजपाठ साहिब एवं सुबह 6 से 7. 30 बजे तक नितनेम किया जाएगा।
ये रागी जत्थे प्रवाहित करेंगे गुरूवाणी कीर्तन की अमृतधारा
सेवादारी इंदरजीत चावलाए कुलविन्दर रखराजए लवली अरोरा व जसपाल सलूजा ने बताया कि 31 दिसम्बर मंगलवार को प्रथम दिवस शाम 7.30 से 11.45 बजे तक दूसरे दिन 1 जनवरीए बुधवार को सुबह 8.30 से 11 बजे तक और शाम 7.30 से 11.45 बजे तक तथा तीसरे दिन 2 जनवरीए गुरूवार को प्रात:काल से लेकर समाप्ति श्री अखंड पाठ साहेब सुबह 9.30 बजे तकए इसके बाद सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक और शाम 7.30 से 11.45 बजे तक गुरूवाणी कीर्तन के लिए विशेष दीवान सजाए जाएंगे।
जिनमें प्रमुख रूप से भाई रजिंदर सिंह जी भाई किरनदीप सिंघजी जालंधर वालेए भाई देशदीप सिंहजी ऑस्ट्रेलिया वाले भाई हरविन्दर सिंहजी हजूरीरागी गुरू गोबिंद नगर रायपुर एवं भाई अमर सिंघजी हेड ग्रंथी गुरू गोबिंद नगर रायपुर गुरूवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे।
आज निकाला जाएगा विशाल नगर कीर्तन
इस पूरे तीन दिवसीय आयोजन की शुरूआत रविवारए 29 दिसम्बर को विशाल नगर कीर्तन से होने जा रही है। आयोजन से सक्रिय रूप से जुड़े सेवादारी जसपाल सलूजा ने बताया कि यह नगर कीर्तन गुरूनानक नगर गुरूद्वारे से प्रारंभ होकर गोबिंद नगर गुरूद्वारे में पहुंचेगा। प्रकाश पर्व के सभी कार्यक्रमों में चाय नाश्ते सहित गुरू का लंगर लगातार चलता रहेगा।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / 2 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व, सजेगा विशेष दीवान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.