रायपुर

गुरु घासीदास जयंती विशेष: बाबा का जीवन- दर्शन नई पीढ़ियों को देता है मानवता का संदेश

Guru Ghasidas Jayanti: डॉ. जेआर सोनी ने बताया, विश्व का सबसे ऊंचा जैतखाम गिरौदपुरी धाम में स्थापित है। इसकी ऊंचाई 77 फीट के करीब है। इसके दोनों तरफ 435-435 सीढ़ियां हैं। दोनों सीढ़ियों की विशेष बात यह है कि दोनों अलग अलग हैं, फिर भी दूर से देखने पर एक-दूसरे के ऊपर जान पड़ती हैं। राजधानी में 100 से ज्यादा जैतखाम स्थापित हैं। इनमें सबसे ऊंचा जैतखाम 40 फीट का है और इनकी संख्या 2 से 3 है।

रायपुरDec 18, 2022 / 03:16 pm

CG Desk

गुरु घासीदास

Guru Ghasidas Jayanti: रायपुर. गुरु घासीदास की जयंती रविवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर सतनामी बहुल इलाकों में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। अलग-अलग इलाकों में देर रात तक कई कार्यक्रम भी होंगे जहां पंथी नृत्य के साथ मंगल भजन गूंजेंगे। मुख्य समारोह न्यू राजेंद्र नगर स्थित सांस्कृतिक अकादमी में होगा। आयोजन प्रमुख शकुन डहरिया, अकादमी के अध्यक्ष केपी खंडे ने बताया कि शाम 5 बजे 40 फीट ऊंचे जैतखाम पर क्रेन की मदद से पालो फहराया जाएगा। इससे पहले 2 बजे से संगोष्ठी रखी गई है। इसमें देशभर के साहित्यकार जुटेंगे और गुरु बाबा के जीवन और संदेशों पर अपने विचार रखेंगे। मुख्य कार्यक्रम शाम 7 बजे से आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इसमें मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता मंत्री डॉ. शिव डहरिया करेंगे। उनके अलावा मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर आदि विशेष अतिथि रहेंगे।

‘उनका जीवन-दर्शन नई पीढ़ियों को मानवता का संदेश देता है’
गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता भगवानू नायक ने प्रदेशवासियों को 18 दिसंबर के अवसर पर महान संत बाबा गुरु घासीदास जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, भारत भूमि में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया है। उनमें से एक बाबा गुरु घासीदास है जो मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा गुरु घासीदास के विचार आज भी प्रासंगिक है, उन्होंने सामाजिक समानता और समरसता का मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया था। उससे समाज में नई जागृति आई। भगवानू नायक ने कहा, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी ने अपने जीवन काल में बाबा के संदेश को जन जन तक पहुंचाया। अब उनसे प्रेरणा लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के हजारों लाखों कार्यकर्ता बाबा गुरु घासीदास के विचार को घर घर पहुंचाने का काम करेंगे।

खमतराई में आज से 2 दिन तक उत्सव
इधर, खमतराई में सतनामी समाज रविवार से दो दिवसीय उत्सव मनाएगा। समाज के अध्यक्ष सुरेश लहरे और सचिव गोविंद सोनवानी ने बताया कि रविवार सुबह 5 बजे इलाके में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 7 से 10 बजे तक मंगल भजन गाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता केपी खंडे करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में जेआर सोनी, पार्षद गोदावरी गज्जू साहू, एल्डरमैन रवि राव और सत्यनाम सेवा संघ के अध्यक्ष राजमहंत सुंदर लाल लहरे शामिल होंगे।

 

Hindi News / Raipur / गुरु घासीदास जयंती विशेष: बाबा का जीवन- दर्शन नई पीढ़ियों को देता है मानवता का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.