यह भी पढ़ें
NIA Raid : 8 जगहों पर टीम ने मारा छापा, मतदान दल पर हुए नक्सली हमले की करेगी जांच…पूर्व सरपंच समेत 6 गिरफ्तार
बताया जाता है कि तलाशी के दौरान बोगस बिलिंग करने और कच्चे में लेनदेन करने के इनपुट मिले है। इसे देखते हुए इस समय टीम जाच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि पिछले काफी समय से संचालक द्वारा टैक्स चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। कारोबारी द्वारा फर्म को नुकसान में चलना दिखाकर लगातार कम टैक्स जमा किया जा रहा था। GST Raid In Chhattisgarh: जबकि महासमुंद में कारोबारी द्वारा व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रानिक्स का काम किया जाता है। टैक्स चोरी करने के इनपुट मिलने के बाद रायपुर से जीएसटी की टीम को भेजा गया है। फिलहाल जीएसटी की टीम तलाशी के साथ ही दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त कर कारोबारी और वहां काम करने वालों से पूछताछ कर बयान ले रही है।