रायपुर

GST Raid in CG: छत्तीसगढ़ में बड़ी गड़बड़ी, 2.5 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, अधिकारियों ने कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा

GST Raid in CG: अफसरों की छापेमार कार्रवाई में प्रारम्भिक जांच में करीब ढाई करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी गई है।

रायपुरMay 19, 2024 / 01:44 pm

Kanakdurga jha

GST Raid in CG: छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। स्टेट जीएसटी ने आमानाका स्थित रियल एस्टेट और लोहा कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा था। तलाशी में रियल स्टेट कारोबारी के ठिकानों से करीब ढाई करोड रुपए की जीएसटी की गड़बड़ी मिली है। इस समय स्टेट जीएसटी के अधिकारी रियल एस्टेट और लोहा कारोबारी के ठिकानों से जब्त दस्तावेजों की जांच कर टैक्स चोरी का आकलन कर रहे हैं। बता दें कि जीएसटी की टीम ने 15 मई को आमानाका स्थित एक कॉम्पेक्स में दो लोहा और एक रियल स्टेट कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा था।
यह भी पढ़ें

Income Tax Raid: टैक्स चोरी पर हुई बड़ी कार्रवाई, तीनों कारोबारियों के ठिकानों से वसूले 4 करोड़ से ज्यादा रुपए

GST Raid in Chhattisgarh: ढाई करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा

इस दौरान तलाशी में आवासीय प्लॉट फ्लैट, विला, आवासीय प्रोजेक्ट्स के साथ ही आयरन स्टील, कोयला ट्रेडिंग, होटल एवं रेस्तरां का कारोबार करने की जानकारी मिली। इन सभी का संचालन कारोबारी के द्वारा एक ही जीएसटीएन (GSTIN) से संचालित किए जा रहे थे। तलाशी के दौरान पता चला कि कंपनी द्वारा लेखा पुस्तकों में प्रोजेक्टवार हिसाब-किताब नहीं रखा जा रहा था।
छापेमारी के बाद तीन दिनों तक चली जांच के बाद अधिकारियों की टीम सर्वर तथा दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई। इसकी प्रारम्भिक जांच में करीब ढाई करोड़ रु. की कर चोरी पकड़ी गई है, जिसकी वसूली संबंधित फ़र्म से की जाएगी।

Hindi News / Raipur / GST Raid in CG: छत्तीसगढ़ में बड़ी गड़बड़ी, 2.5 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, अधिकारियों ने कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.