रायपुर

GST काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का हुआ पुनर्गठन, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदस्य के रूप में हुए नामित

OP Choudhary: जीएसटी में सुधार को लेकर हाल ही में जीएसटी काउंसिल के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) का पुनर्गठन किया गया है।

रायपुरAug 02, 2024 / 05:07 pm

Khyati Parihar

GST Council: जीएसटी में सुधार के लिए हाल ही में जीएसटी काउंसिल के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) का पुनर्गठन किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस ग्रुप में दो राज्यों के उप मुख्यमंत्री समेत कुल आठ सदस्य शामिल हैं।
नई दिल्ली जीएसटी काउंसिल की ओर से जारी पत्र के अनुसार, जीएसटी में सुधार के लिए यह पुनर्गठन किया गया है। ग्रुप का संयोजक महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार को बनाया गया है। इसमें ओडिशा के उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव, प्रदेश के वित्त मंत्री चौधरी सहित पांच अन्य राज्यों के वित्त मंत्रियों को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। मंत्री चौधरी को सदस्य बनाए जाने से छत्तीसगढ़ के वित्तीय (GST) दृष्टिकोण और अनुभव को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh के पांच विवि में 29 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी, राज्य संपरीक्षा की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, देखिए

वे लगातार राज्य के वित्तीय प्रबंधन और जीएसटी के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुधार कर रहे हैं, जो इस समिति की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाने में मददगार साबित होगी। इस समिति का मुख्य उद्देश्य जीएसटी कानून, प्रक्रियाओं और नीतियों को प्रभावी बनाने के लिए सिफारिशें प्रदान करना है। यह सुनिश्चित करना है कि जीएसटी व्यवस्था सभी राज्यों की आर्थिक स्थितियों और जरूरतों के अनुरूप हो, जिससे समग्र आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।

Hindi News / Raipur / GST काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का हुआ पुनर्गठन, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदस्य के रूप में हुए नामित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.