रायपुर

राजधानी के समीप पंहुचा 13 हाथियों का दल, फसलों को कर रहे बर्बाद, लोगों में दहशत का माहौल

हाथियों की दल से त्रस्त हो चुका है वन विभाग .

रायपुरOct 23, 2019 / 12:24 am

CG Desk

राजधानी के समीप पंहुचा 13 हाथियों का दल, फसलों को कर रहे बर्बाद, लोगों में दहशत का माहौल

रायपुर . हाथियों की दल से वन विभाग त्रस्त हो चुका है, लेकिन उन्हें काबू नहीं पा रहा है। यही वजह है कि महासमुंद जिले में दहशत फैलाने के बाद 13 हाथियों का दल अब रायपुर जिले में प्रवेश कर चुका है। आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेजा और ग्राम डुमहा में हाथियों का दल पहुंच चुका है जिसमें 2 दंतैल भी शामिल है।

फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर 45 हजार में बांट रहा था MBBS, BAMS और B Pharma की डिग्री, ऐसे हुआ खुलासा

हाथियों का दल रायपुर जिले में प्रवेश करते ही किसानों की फसलों की बर्बाद करना शुरु कर दिया है। गांव इलाके से गुजरते हुए हाथियों ने खेत में खड़े फसलों को चौपट करते हुए आगे बढ़ गए। ग्रामीणों को डर है कि कहीं ये हाथियों का दल गांव के अंदर न घुस जाए, हालांकि वन विभाग ने आस-पास के गांवों में मुनादी करवा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है।

खुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन

सहायक वन क्षेत्राधिकारी राकेश शुक्ला ने बताया कि 13 हाथियों का दल महानदी पार करते हुए आरंग के ग्राम चिखली से भंडारपुरी के रास्ते से यहां तक पहुंच गए हैं। स्थानीय प्रशासन, वन विभाग और आरंग पुलिस की टीम हाथियों की हर गतिविधियों पर नजरे बनाए हुए हैं।

आदिवासियों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा Education City के नाम पर पूर्व IAS ओपी चौधरी ने लूट लिया हमारा जमीन

Click & Read More Chhattisgarh News.

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार पक्की, भाजपा 50 सीटों में लहराएगी झंडा – रमन सिंह
उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी के साथ जेलर और प्रहरी ने खेला ऐसा खेला फिर खाली कर दिया पूरा बैंक अकाउंट

देर रात घर नहीं पहुंचा पति तो ढूढ़ने निकली पत्नी, लोगों ने बताया डॉक्टर साहब स्वीमिंग पूल में डूब गए

Hindi News / Raipur / राजधानी के समीप पंहुचा 13 हाथियों का दल, फसलों को कर रहे बर्बाद, लोगों में दहशत का माहौल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.