छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करके वाहन चालक और भृत्य/चौकीदार के 21 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 15 दिसंबर 2017 या उससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड के कार्यालय भेज सकते हैं।
रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने इस स्टेशन पर शुरू की ये नई सुविधा
शैक्षिक योग्यता : वाहन चालक और भृत्य/चौकीदार पदों की नौकरी के लिए उम्मीदवार आठवीं पास हो। वाहन चालक के लिए उम्मीदवार के पास लाइट एवं मिडियम वाहन चलाने का लायसेंस होना चाहिए। इस दोनों पदों पर भर्ती के लिए मंडी बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी खबर, अगर आपके पास कार्ड है तो जरूर पढ़े यह खबर
रिक्त पदों की संख्या :– वाहन चालक के कुल पदों की संख्या 8 है, जिसमें अजजा वर्ग के लिए 5, अनुसूचित जाति के लिए 1, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1, अनारक्षित के लिए 1 पद है।
– भृत्य/चौकीदार के कुल पदों की संख्या 13 है, जिसमें अजजा वर्ग के लिए 10, अनुसूचित जाति के लिए 1, अनारक्षित के लिए 2 पद है।
वेतनमान :– वाहन चालक का वेतनमान : 19,500-62,000
– भृत्य/चौकीदार का वेतनमान : 15,600-49,400
आपके घर कभी भी आ सकती है पुलिस, रखें ये दस्तावेज, नहीं तो जाएंगे जेल
एेसे करें आवेदन :
इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर 2017 शाम 5 बजे तक या उससे पहले आवेदन रायपुर, तेलीबांधा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड के कार्यालय में ऑफलाइन के जरिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवार भर्ती संबंधित अन्य जानकारी व आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए मंडी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in पर विजिट करें।