नगर निगम की सामान्य सभा में पहली बार राज्यपाल अनुसुइया उइके शिरकत करेंगी। निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके सामान्य सभा की बैठक में शामिल होगी। यह बैठक 15 मार्च को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल यहां पर सामान्य सभा को संबोधित भी करेगी, जिसके बाद वह कार्यवाही से अवगत होगी। इस पूरे कार्यक्रम के लिए उन्हें 40 से 45 मिनट का समय दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी भी नगर-निगम में सामान्य सभा की प्रक्रिया में राज्यपाल पहली बार शामिल हो रही है। महापौर ने कहा कि राज्यपाल के आने का विषय उनका स्वयं का फैसला था। नगर निगम रायपुर के लिए यह सम्मान की बात है कि वह कार्यवाही से अवगत होंगी साथ ही पार्षद, एमआईसी मेंबर और अन्य लोगों को उनसे रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा।
पार्षदों से सुझावों की अपील
निगम सभापति प्रमोद दुबे ने सामान्य सभा में सभी पार्षदों से सकारात्मक सुझाव की अपील की है। शुक्रवार को प्रेस कांफे्रस को संबोधित करते हुए निगम सभापति ने कहा कि 15 मार्च को सामान्य सभा में निगम का बजट पेश किया जाएगा। सभापति ने कहा कि सामान्य सभा में चर्चा के लिए पार्षदों की ओर से सवालों की लिस्ट भी मिली है, जिसे संबंधित विभाग को भेज दिया गया है, वहां से उनके जवाब भी तैयार किए जा रहे हैं।
निगम सभापति प्रमोद दुबे ने सामान्य सभा में सभी पार्षदों से सकारात्मक सुझाव की अपील की है। शुक्रवार को प्रेस कांफे्रस को संबोधित करते हुए निगम सभापति ने कहा कि 15 मार्च को सामान्य सभा में निगम का बजट पेश किया जाएगा। सभापति ने कहा कि सामान्य सभा में चर्चा के लिए पार्षदों की ओर से सवालों की लिस्ट भी मिली है, जिसे संबंधित विभाग को भेज दिया गया है, वहां से उनके जवाब भी तैयार किए जा रहे हैं।