अगर NRC लागू हुआ तो गांधी जी की तरह मै भी करूंगा ‘काले अंग्रेजों’ के खिलाफ आंदोलन- भूपेश बघेल
देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ आम जनता और विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरी हुई हैं । राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में भी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया । विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया ये कानून संविधान का उल्लंघन करता है और भारत की मूल भावना के खिलाफ है।
सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बुद्ध धर्मावलंबियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। इसमें मुलिम धर्म के लोगों को शामिल नहीं किया गया है।
वहीं असम में लागू होने जा रहे NRC लिस्ट में उन्हें ही जगह दी गई जिन्होंने साबित कर दिया कि वो या उनके पूर्वज 24 मार्च 1971 से पहले भारत आकर बस गए थे। शेष लोगो को या तो जेल भेजा जाएगा या उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाएगा।