रायपुर

CG Budget session: विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा अभिभाषण, बजट सत्र की हुई शुरूआत

CG Budget session 2024: इस बीच विपक्ष लगातार अपनी बातों को लेकर सदन में हल्ला करते रहे। वहीं अभिभाषण के बाद राज्यपाल ने विष्णु सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को भरोसा जीत रही है…

रायपुरFeb 05, 2024 / 12:29 pm

चंदू निर्मलकर

cg budget session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने 6वीं विधानसभा के दूसरे सत्र को संबोधित किया और अभिभाषण पढ़ा। इस बीच विपक्ष लगातार अपनी बातों को लेकर सदन में हल्ला करते रहे। वहीं अभिभाषण के बाद राज्यपाल ने विष्णु सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को भरोसा जीत रही है।
विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल हरिचंदन का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, तथा संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत किया। बता दें कि 1 मार्च तक चलने वाले बजट में कुल 20 बैठकें होंगी। वहीं 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें

IPS अमरेश मिश्रा के नाम से अपराधियों में खौफ, बनाए गए रायपुर IG, जानिए उनके बारे में



रखा जाएगा तीसरा अनुपूरक बजट
इसी दिन पटल में तीसरा अनुपूरक बजट रखा जाएगा। इसे चर्चा के बाद 6 फरवरी को पारित किया जाएगा। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर 7 और 8 फरवरी को चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें

IPS transfer: चुनाव पूर्व थोक में किए गए आईपीएस अफसर ट्रांसफर, संतोष सिंह बने नए रायपुर SSP

बजट सत्र से पहले हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Budget session: विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा अभिभाषण, बजट सत्र की हुई शुरूआत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.