इन खर्चों से होगी बचत Political News : सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा होने से खासकर गरीब मरीजों को इलाज में आने वाले खर्चों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। (political news) क्योंकि अभी ओपीडी में आने वाले मरीजों को एक्स-रे, सोनोग्राफी, ब्लड जांच, ईसीजी सहित अन्य जांच के लिए पैसे खर्च करना पड़ता है। क्योंकि आयुष्मान कार्ड से इलाज अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही होता है। (cg politics) इसलिए अब भर्ती हो या न हो सभी जगहों पर इलाज मुफ्त होगा।
सालाना करीब 90 करोड़ होगा खर्च CG Political News : जानकारी के अनुसार इस योजना से करीब 80 करोड रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। क्योंकि बाकी दवाइयां सहित अन्य खर्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों को बजट पहले से दे रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने पर इलाज का खर्चा भी शासन को वहन नहीं करना पड़ता है। (political news) इसलिए जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उनके इलाज का खर्च स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त वहन करना पड़ेगा।
ये इलाज होंगे फ्री एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, सभी प्रकार के ब्लड जांच, भर्ती होने के बाद ऑपरेशन आदि। कैशलेस इलाज के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान रखने की तैयारी है।
– टीएस सिंहदेव, उप मुख्यमंत्री