रायपुर

अंबेडकर अस्पताल में नर्सो की हड़ताल के चलते मरीजों की जिंदगी हुई राम भरोसे

नर्सों की हड़ताल के कारण निजी अस्पतालों का रूख करने मजबूर मरीज

रायपुरMay 21, 2018 / 12:43 pm

Deepak Sahu

नर्सों की हड़ताल के कारण निजी अस्पतालों का रूख करने मजबूर मरीज

रायपुर . सरकारी अस्पतालों में नर्सों की हड़ताल का सीधा असर मरीजों के इलाज पर पड़ रहा है। इसके कारण प्रदेश के सबसे बड़े अम्बेडकर अस्पताल का सिस्टम भी चरमरा गया गया है। स्थिति एेसी है कि किसी मरीज को 24 घंटे तक भूखा रहना पड़ रहा है तो कोई ऑपरेशन के लिए तरस रहा है। 6 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य भर के सरकारी अस्पतालों की नर्से बेमियादी हड़ताल पर है। रविवार को हड़ताल का तीसरा दिन था। लाखे नगर मैदान में १५०० से अधिक नर्से धरने पर बैठी हैं। इसके कारण सरकारी अस्पतालों की पूरी व्यवस्था जूनियर डॉक्टरों और स्टॉफ के कंधो पर आ गई है। अंबेडकर अस्पताल में अलग-अलग शिफ्टों में 300 से अधिक नर्सें काम करती है।

हड़ताल में पहुंचे सुंदरानी: रविवार को रायपुर उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी हड़ताली नर्सों से मिलने पहुंचे। उन्होने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगो पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

परिजन ही बंद कर रहे ग्लूकोज: लगभग हर वार्ड में परिजन ही अपने मरीज को संभाल रहे है। वार्ड-९ में गोविंद पटेल की बेटी अंजली पटेल ने बताया कि उनके पिता को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाया गया था। कुछ देर बाद ग्लूकोज खत्म होने पर उन्होने ही उसे बंद किया।

अंबेडकर अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि अस्पताल में जूनियर डॉक्टर, इन्टर्न और नर्सिंग की छात्राओं समेत कई प्रशिक्षित नर्सें भी कार्य में सहयोग कर रही है।

Hindi News / Raipur / अंबेडकर अस्पताल में नर्सो की हड़ताल के चलते मरीजों की जिंदगी हुई राम भरोसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.