हड़ताल में पहुंचे सुंदरानी: रविवार को रायपुर उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी हड़ताली नर्सों से मिलने पहुंचे। उन्होने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगो पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।
परिजन ही बंद कर रहे ग्लूकोज: लगभग हर वार्ड में परिजन ही अपने मरीज को संभाल रहे है। वार्ड-९ में गोविंद पटेल की बेटी अंजली पटेल ने बताया कि उनके पिता को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाया गया था। कुछ देर बाद ग्लूकोज खत्म होने पर उन्होने ही उसे बंद किया।
अंबेडकर अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि अस्पताल में जूनियर डॉक्टर, इन्टर्न और नर्सिंग की छात्राओं समेत कई प्रशिक्षित नर्सें भी कार्य में सहयोग कर रही है।