यह भी पढ़ें : आपसी रंजिश में आरक्षक ने की थी ऑटोमोबाइल संचालक की हत्या, सारेआम राइफल से दागी थीं गोलियां, कोर्ट ने दी ये सजा बार के पास मारपीट करने वाले भी पकड़े गए
टाटीबंध स्थित मरीना बार के सामने युवक की पिटाई कर वीडियो वायरल करने वाले करणवीर सिंह, अनुज कुमार व हर्ष राठी जिन्होंने एक युवक का पिटाई कर वीडियो बनाया था, जिसका पिछले शुक्रवार को वीडियो वायरल हुआ था। आमानाका पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर टाटीबंध क्षेत्र में जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया।