scriptCG Road Accident: मजदूरों से भरा मालवाहक पलटा, 1 की मौत, 14 हुए घायल | Goods carrier loaded with laborers overturns | Patrika News
रायपुर

CG Road Accident: मजदूरों से भरा मालवाहक पलटा, 1 की मौत, 14 हुए घायल

CG Road Accident: अभनपुर में रविवार सुबह 8.30 बजे सडक़ हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, 14 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक पिकअप पर सवार होकर करीब दो दर्जन मजदूर काम करने के लिए नवा रायपुर जा रहे थे।

रायपुरOct 07, 2024 / 11:00 am

Love Sonkar

CG Road Accident
CG Road Accident: राजधानी से लगे अभनपुर में रविवार सुबह 8.30 बजे सडक़ हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, 14 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक पिकअप पर सवार होकर करीब दो दर्जन मजदूर काम करने के लिए नवा रायपुर जा रहे थे। ये सभी मजदूर खोला और कठिया गांव के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें: CG Accident News: दर्दनाक हादसा! पिता के सामने बेटी को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत

घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान पोंड़ गांव के तोमलाल साहू पुत्र अश्वनी साहू (32) की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की वजह पता लगाने के लिए लोगों से बयान लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर प्रेमलजाल गेंदले पिकअप को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस वजह से गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और लोगों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है।

मालवाहन वाहक पलटा, 19 घायल, 4 रेफर

इधर कवर्धा में मालवाहक वाहन सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत रविवार सुबह 6.30 बजे मजदूरों को बैठाकर मजगांव से ग्राम कौहारी ले जाते समय पलट गया। वाहन में 20-22 मजदूर बैठे थे जो सोयाबीन काटने के लिए जा रहे थे। वाहन ग्राम बचेड़ी के डामर प्लांट के सामने पहुंचा, तभी तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा।
इस हादसे में वाहन में बैठे 19 लोगों को चोटें आईं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं से 3 महिला और 1 पुरुष को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं मामले में वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।

Hindi News / Raipur / CG Road Accident: मजदूरों से भरा मालवाहक पलटा, 1 की मौत, 14 हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो