scriptघर का सपना संजोए लोगों के लिए अच्छी खबर, 50 हजार से अधिक बनेंगे पीएम आवास | Good News for those who do not have housing in CG, dream of come true | Patrika News
रायपुर

घर का सपना संजोए लोगों के लिए अच्छी खबर, 50 हजार से अधिक बनेंगे पीएम आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत खुद के घर का सपना संजोए लोगों के लिए अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार ने 50 हजार से अधिक आवास निर्माण के डीपीआर को मंजूरी दे दी है।

रायपुरDec 26, 2021 / 04:25 pm

Ashish Gupta

chhindwara

chhindwara

रायपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत खुद के घर का सपना संजोए लोगों के लिए अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार ने 50 हजार से अधिक आवास निर्माण के डीपीआर को मंजूरी दे दी है। इससे शहरी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। इन आवासों का निर्माण अलग-अलग योजनाओं के तहत होगा।
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के डीपीआर को लेकर जून 2021 में दिल्ली में अहम बैठक हुई थी। इसके बाद आवास योजना के डीपीआर को मंजूरी दी गई है। केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य शहरी विकास अभिकरण ने सभी निगम आयुक्तों और नगर पालिका व नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में आवास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : जमीन और मकान की खरीदी-बिक्री के नियमों में हुआ बदलाव, रखना होगा इन बातों का ध्यान

जारी निर्देश के मुताबिक भागीदारी से किफायती आवास निर्माण योजना के तहत 1869 आवास, स्वयं आवास निर्माण योजना के तहत 138 नगरीय निकायों में 34308 आवास, ईडब्ल्यूएस योजना के तहत 12 हजार 334 और 690 आवासों की मंजूरी दी गई है। बात दें कि इन दिनों में प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रहा है। उनका आरोप है कि राज्य के पास राशि नहीं होने की वजह से हितग्राहियों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में इन आवासों की मंजूरी से हितग्राहियों को भी बहुत हद तक राहत मिलेगी।

आरडीए के जिम्मे 1869 आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भागीदारी से किफायती 1869 आवास की जिम्मेदारी आरडीए को सौंपी गई है। इन मकानों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 2803.50 लाख रुपए देगी। 9406.74 लाख रुपए की राशि हितग्राहियों से ली जाएगी। इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड को ईडीब्ल्यूएस आवास निर्माण की मंजूरी दी गई है। इसके तहत बिलासपुर, जशपुर, बालोद, राजनांदगांव, नरदहा रायपुर, कांकेर और महासमुंद में आवासों का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें : अब नहीं होना होगा परेशान, आयुष्मान कार्ड के आवेदकों को डोर-टू-डोर मिलेगी ये सुविधा

रायपुर के लिए सबसे ज्यादा आवास
स्वयं आवास निर्माण योजना के तहत 138 नगरीय निकायों में 34308 आवासों को मंजूरी दी गई है। इसमें केंद्रांश, राज्यांश और हितग्राहियों की राशि मिलाकर 106617.57 लाख रुपए खर्च होंगे। खास बात यह है कि इसमें रायपुर नगर निगम के लिए सबसे अधिक कुल 3786 आवास मंजूर किए गए हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर अंबिकापुर नगर निगम आता है। यहां के लिए 1570 आवासों की मंजूरी मिली है। तीसरे नम्बर पर भिलाई-चरोदा निगम आता है। यहां के लिए 1140 आवासों को मंजूरी दी गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा झटका
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लागू प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति संतोषजनक नहीं है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए करीब केंद्र सरकार ने 7 लाख 81 हजार 999 मकान बनाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन फंड की कमी के चलने इन मकानों का निर्माण खटाई में पड़ा और केंद्र सरकार ने राज्य सरकार ने यह लक्ष्य वापस ले लिया। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के लिए राज्य सरकार करीब 731 करोड़ रुपए का कर्ज लेने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Raipur / घर का सपना संजोए लोगों के लिए अच्छी खबर, 50 हजार से अधिक बनेंगे पीएम आवास

ट्रेंडिंग वीडियो