यह भी पढ़ें: राजधानी में बनाए जा रहे हैं 12 नए कोविड-19 केयर सेंटर, जानिए कहां हैं कितने बेड और वेंटिलेटर
यात्रियों को बिना मास्क एवं बिना वैध यात्रा टिकट के स्टेशनों पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। स्टेशनों पर कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर चिपकाए गए हैं। साथ ही साथ पीए सिस्टम और स्टेशनों पर लगे एलईडी के माध्यम से भी कोविड से बचाव के संदेश आदि प्रसारित किए जा रहे हैं।यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के एक दिन पहले 400 टन बिका आलू-प्याज, रिटेल में जमकर हुई मुनाफाखोरी
फेक वीडियो से फैलाई जा रहा था भ्रम
रेल अफसरों के अनुसार शरारती तत्वों द्वारा फेक वीडियो वारयल कर भ्रम फैलाया जा रहा था, जिसे संज्ञान में लिया गया है। सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की व्यवस्थित यात्रा के लिए निर्देशित भी किया गया है। मुख्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और कन्फर्म टिकट के आधार पर ही ट्रेनों में सफर करने दिया जाएगा।