यह भी पढ़ें : Independence Day : रायपुर के पुलिस ग्राउंड मनाएंगे CM बघेल आजादी का महोत्सव, वुमन बैगपाइपर बैण्ड की पेशकश रहेगी खास पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का विस्तार रेलवे ने 03253/03256 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार 29 सितम्बर तक किया है। यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से सिकंदराबाद के लिए 30 अगस्त तक थी, जिसे 27 सितंबर और सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को पटना के लिए 29 सितम्बर चलेगी।
यह भी पढ़ें : CM बघेल ने भाजपा पर किया करारा वार, बोले – 2018 में ही BJP से उठ गया था जनता का विश्वास इसमें 2 एसएलआर, 03 सामान्य, 12 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 23 कोच हैं। इस ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति रहेगी।