छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हाई अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल, गिरेंगी बिजलियां, चेतावनी जारी
CG Gold-Silver price : प्रदेश के सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आया हैं। शुक्रवार को जारी नई कीमत के अनुसार प्रति 10 ग्राम प्रति सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोने की 61,100 रुपए की भाव में बिक्री हो रही है। (CG Gold-Silver price Today) वहीँ चांदी की बाते करें तो कल के रेट में चांदी की कीमत में भारी उछाल आया है। 1 किलो चांदी की कीमत 74,350 रुपए हो गई है, जिसमें 1850 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।कॉलेज : बेटा लिस्ट में नाम है आकर प्रवेश ले लो : जवाब में स्टूडेंट बोला : मैडम.., इस साल मूड नहीं है, बाद में लेंगे
देश में सोना चांदी की कीमतGold-Silver price Today : देश आज यानी 14 जुलाई को 24 कैरेट (10 ग्राम ) सोने की कीमत 60,000 हो गई है। वहीँ चांदी की बात करें तो 1 किलो चांदी का भाव 75,600 तक पहुंच गया है।