यह भी पढ़ें
बच्चों को स्कूल जाने की आदत डालने के लिए है देने पड़ रहे 30 हजार से अधिक रुपए, इस तरह मची हैं लूट
संयोजक भगवानू नायक ने कहा युवा समाज की ताकत है और समाज के भविष्य हैं। युवा को नशे की अंधी खाई में डूबते हुए हम नहीं देख सकते। नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है, कमजोर कर रहा है नशे के खिलाफ यह जंग जरूरी है। अभियान के प्रभारी आशीष तांडी ने कहा, नौजवानों नशा छोड़ो और संविधान पढ़ो। संविधान देश का आधार है, जो हम भारत के लोगों (cg hindi news) को गरिमामयी जीवन जीने के साथ ही अपना सुनहरा भविष्य संवारने का अधिकार देता है। Raipur news युवा प्रभारी बिट्टू क्षत्री ने कहा, इतिहास गवाह है जो नशा से दूर रहा वही समाज में आगे बढ़ा है। अभियान में प्रमुख से वरिष्ठ समाज सेवी सह प्रभारी संतोष क्षत्री, आंबेडकर आवास समिति के रतन जगत, विधि छात्र पारस नायक सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।