CG Navratri 2024: गरबा के धुन पर थिरकी छात्राएं, देखें कन्या महाविद्यालय की तस्वीरें
CG Navratri 2024: प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को गरबा महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। गरबा की धुन पर ऐसा रंग जमा कि टीचर संग स्टूडेंट और पूरा स्टाफ एक समय थिरकने लगे।
प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।
2/9
शारदीय नवरात्र शक्ति का पर्व है जिसमें देवी के नवरूपों का वर्णन करते हुए छात्राओं को उनके जीवन के विशेष संदर्भ से अवगत कराया
3/9
छात्राओं ने विभिन्न पारम्परिक वस्त्रो में श्रृंगार कर गरबा का आनद लिया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मान.डॉ अरुणा पल्टा रही।
4/9
महाविद्याय में छात्राओं ने विभिन्न पारम्परिक आभूषणों में शामिल होकर गरबा किया।
5/9
'स्त्री' काली का रुप धारण कर लेती हैं और स्नेह की बात आती है तो ममतामयी माता का रुप धारण कर लेती है।
6/9
जब विपत्ति आती है तो उसका सामना करने के लिए स्त्री काली का रुप धारण कर लेती हैं और स्नेह की बात आती है तो ममतामयी माता का रुप धारण कर लेती है।
7/9
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिडॉ अरुणा पल्टा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि –शारदेय नवरात्र शक्ति का पर्व है जिसमें देवी के नवरूपों का वर्णन करते हुए छात्राओं को उनके जीवन के विशेष संदर्भ से अवगत कराया
8/9
यह आयोजन पिछले कुछ सालों से हो रहा है और डागा कालेज परिवार इसमें हिस्सा लेते हैं।
9/9
गरबा की धुन पर ऐसा रंग जमा कि टीचर संग स्टूडेंट और पूरा स्टाफ एक समय थिरकने लगे।