रायपुर

सिक्योरिटी गार्ड ने गर्लफ्रेंड पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया… इस बात को लेकर निकाली भड़ास, 18 दिन बाद मौत

Raipur Crime News: एकतरफा प्यार में सिक्योरिटी गार्ड प्रेमी जीवन दुबे ने सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत पूर्वी झा को डीजल डालकर आग लगा दी थी।

रायपुरAug 09, 2023 / 01:00 pm

Khyati Parihar

पूर्वी झा

CG Crime News: रायपुर। एकतरफा प्यार में सिक्योरिटी गार्ड प्रेमी जीवन दुबे ने सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत पूर्वी झा को डीजल डालकर आग लगा दी थी। आगजनी की घटना के 18 दिन बाद अकाउंटेंट पूर्वी झा (22) की मंगलवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पूर्वी की मौत के बाद हादसे में घायल हुए आरोपी जीवन दुबे (24) के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का (Raipur Crime News) केस दर्ज किया है। आरोपी के ठीक होने के (murder in one sided love) बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात बोल रही है।
यह भी पढ़ें

ससुर की इस बात से नाराज होकर गर्भवती बहु ने की खुदखुशी, पति ने कमरे में इस हाल में देखा शव….मातम

यह है मामला

सिक्योरिटी गार्ड अकाउंटेंट से एकतरफा प्यार करता था। 20 जुलाई की दोपहर को आरोपी पूर्वी के कार्यालय के बाहर पहुंचा और बात करनी है बोलकर उसे बाहर बुला लाया। युवती बाहर आई, तो आरोपी ने शादी के लिए प्रपोज किया। युवती ने मना कर दिया (Raipur Crime News) तो आरोपी ने साथ लाए डीजल को उसके ऊपर छिड़ककर आग लगा दिया। हादसे में आरोपी खुद भी जल गया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पूर्वी को निजी अस्पताल और आरोपी जीवन दुबे को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया था।
आगजनी की घटना में पूर्वी 50 प्रतिशत झुलस गई थी। मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी पर गैर इरादतन (murder in one sided love) हत्या का केस दर्ज करके (CG Hindi News) जांच की जा रही है। – सोनल ग्वाला, निरीक्षक, खमतराई
यह भी पढ़ें

Good News: नंदनवन में शुतुरमुर्ग का बढ़ा कुनबा, डॉक्टरों की निगरानी में अंडों से निकले 4 बच्चे

Hindi News / Raipur / सिक्योरिटी गार्ड ने गर्लफ्रेंड पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया… इस बात को लेकर निकाली भड़ास, 18 दिन बाद मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.