यह भी पढ़ें 200 पुलिसवाले और 250 इंकम टैक्स अधिकारियों ने एक साथ यहां मारा छापा तो मिला ये
यह भी पढ़ें शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक ने बाल दिवस को बताया शहीद दिवस- देखें video
यह भी पढ़ें कुम्हड़ा लोड मिनी ट्रक पलटा तो खुला ऐसा राज जिसे देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश
रेलवे प्रशासन ने सांतरागाछी-राजकोट-सांतरागाछी के मध्य चलने वाली 02834-02833 सांतरागाछी-राजकोट-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल टे्रन को 26 फ रवरी, 2018 तक 13 फेरे के लिए चलाने की जो घोषणा की थी, उसे रद्द कर दिया है।
दो रेलवे फाटक पर यातायात बंद रहेगा
उरकुरा के आगे मौहागांव रेलवे समपार फाटक पर मिडिल एवं डाउन लाइन बैकुंठ-सिलयारी स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य चलेगा। 17 नवंबर से दो दिनों तक सड़क यातायात बंद रहेगा। भाटापारा-हथबंद स्टेशनों के बीच सिद्धबाबा फाटक पर मरम्मत होगा।
उरकुरा के आगे मौहागांव रेलवे समपार फाटक पर मिडिल एवं डाउन लाइन बैकुंठ-सिलयारी स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य चलेगा। 17 नवंबर से दो दिनों तक सड़क यातायात बंद रहेगा। भाटापारा-हथबंद स्टेशनों के बीच सिद्धबाबा फाटक पर मरम्मत होगा।