71 साल बाद इस गांव से दूर हुआ अंधकार, लंबे संघर्ष और आंदोलन से लोगों ने जीती ये खुशी
यहां के ग्रामीण लगातार घरों में बिजली कनेक्शन देने की मांग कर रहे थे, अब ग्रामीणों के घरों में बकायदा बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाकर कनेक्शन दिया गया है
71 साल बाद इस गांव से दूर हुआ अंधकार, लंबे संघर्ष और आंदोलन से लोगों ने जीती ये खुशी
रायपुर/मैनपुर. ग्रामीणों के लंबे संघर्ष आंदोलन, धरना प्रदर्शन के बाद अंतत: मैनपुर विकासखंड के ग्राम गोना में आजादी के 71 वर्षों बाद बिजली की रोशनी पहुंच गई। बिजली गांव में लग जाने से अब ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 34 किमी दूर घने जंगल के भीतर बसे ग्राम पंचायत गोना के शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक तो एक वर्ष पहले बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके थे, लेकिन गांव में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया था।
यहां के ग्रामीण लगातार घरों में बिजली कनेक्शन देने की मांग कर रहे थे, अब ग्रामीणों के घरों में बकायदा बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाकर कनेक्शन दिया गया है और बिजली भी प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे लंबे समय के बाद यहां के ग्रामीणों को अंधेरे से अब मुक्ति मिल गई है। ग्राम पंचायत गोना की जनसंख्या लगभग 1730 के आसपास है और इसके तीन आश्रित ग्राम हैं।
इस ग्राम के ग्रामीणों द्वारा पिछले 30 वर्षों से बिजली लगाने की मांग की जा रही थी और यहां के ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके थे। लोक सुराज, ग्राम सुराज, समस्या निवारण शिविरों में आवेदन देते रहे। शासन द्वारा इस गांव में सौर ऊर्जा लगाया गया था लेकिन सौर ऊर्जा से पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था। महज 2-4 घंटे ही सौर ऊर्जा से रोशनी हो पाती थी, शासन ने स्कूल तक बिजली पहुंचाने की योजना के तहत एक वर्ष पहले ही गोना के स्कूल भवन तक बिजली कनेक्शन लगा दी थी और ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी कि जब स्कूल तक बिजली पहुंच गया है तो गांव के ग्रामीणों के घरों में भी बिजली का कनेक्शन दी जाए।
बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों के घरों में बिजली लगाने के लिए गांव के भीतर गलियों में बिजली खंबे और बिजली के तार लगाने की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों के घरों में बिजली कनेक्शन भी दिया गया और बकायदा 40 ग्रामीणों के घरों में बिजली के मीटर लगाए गए। जल्द ही सभी ग्रामीणों के घरों को रोशन करने की तैयारी की जा रही है।
गोना उपस्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल शासन द्वारा गोना मे उप स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है, लेकिन यहां स्थायी रूप से स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति नहीं किए जाने से यह उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा रहता है और इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। यहां के ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि शासन ने जिस तरह गांव में बिजली उपलब्ध कराई है, उसी तरह यहां स्थायी तौर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए, जिससे यहां के ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।
गोना स्कूल तक एक वर्ष पहले ही बिजली की कनेक्शन लगा दी गई थी और स्कूल में बिजली पहुंचा दी गई थी। लगातार मांग पर गोना ग्राम के ग्रामीणों के घरों में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है और 40 ग्रामीणों के घरों में बिजली मीटर लगाकर बिजली प्रारंभ कर दी गई है सभी ग्रामीणों के घरों में बिजली लगाई जाएगी। वीके तिवारी, अधिकारी बिजली विभाग
Hindi News / Raipur / 71 साल बाद इस गांव से दूर हुआ अंधकार, लंबे संघर्ष और आंदोलन से लोगों ने जीती ये खुशी