रायपुर

16 एंबुलेंस में हो रही थी गांजे की तस्करी… पुलिस को कर रहे थे गुमराह, जब्त

Ganja Smuggling : परिवहन विभाग ने एंबुलेंस में गांजा पकड़े जाने के बाद प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष अभियान 30 और 31 दिसंबर को चलाया गया।

रायपुरJan 01, 2024 / 03:22 pm

Kanakdurga jha

Ganja Smuggling : परिवहन विभाग ने एंबुलेंस में गांजा पकड़े जाने के बाद प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष अभियान 30 और 31 दिसंबर को चलाया गया। इस दौरान चेकपोस्ट से लेकर उड़नदस्ता टीम और जिला आरटीओ द्वारा 964 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना अनुमति चल रही 16 एंबुलेंस और 11 अन्य वाहनों को जब्त किया गया। वहीं मोटरयान अधिनियम का
उल्लंघन करने वाले 131 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 115100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। बता दें कि रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने सप्ताहभर पहले एंबुलेंस से 364 किलो गांजा पकड़ा था। जांच के दौरान पता चला कि परिवहन विभाग की बिना अनुमति के एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा था। इसके बाद रायपुर सहित प्रदेशभर के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर एंबुलेंस की जांच की गई। इस दौरान बिना अनुमति चल रहे वाहनों को जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : नए साल में यात्रियों की बढ़ी परेशानी… तीर्थयात्रा की कैंसिल हुई एक्सप्रेस, दर्जनभर ट्रेन भी घंटों लेट




बिना अनुमति चल रही एंबुलेंस : प्रदेश में बिना अनुमति के हजारों निजी एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ रही है। कोरोनाकाल के दौरान सैकड़ों लोगो ने अपनी निजी वाहन को एंबुलेंस में तब्दील कर चलाना शुरू कर दिया था। जबकि नियमानुसार एंबुलेंस का संचालन करने के लिए परिवहन विभाग से अनुमति लेनी होती है। बता दें कि प्रदेशभर में 50 हजार से ज्यादा एंबुलेंस चल रही है। जबकि इसमें से 15 हजार ही पंजीकृत है। इसमें रायपुर जिले में 4,766 पंजीकृत एंबुलेंस शामिल है। इनके संचालन के लिए परिवहन विभाग से अनुमति लेना जरूरी है। नियमानुसार एंबुलेंस में ऑक्सीजन, मास्क, सिलेंडर, बीपी मशीन, अग्निशमन यंत्र, प्रशिक्षित पैरा-मेडिकल स्टाफ, आपातकालीन जीवन रक्षक दवाइयां होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें

Breakup Story : निब्बा-निब्बी की लव स्टोरी… ब्रेकअप से नाराज बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंडकी स्कूटी में लगाया GPS… हर जगह करता था पीछा

बिना अनुमति और मोटर वीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले मालवाहक वाहन, एंबुलेंस और बसों की जांच की गई। दो दिवसीय अभियान के दौरान वाहनों को जब्त कर चलानी कार्रवाई की गई।

-एस प्रकाश, सचिव, परिवहन विभाग

Hindi News / Raipur / 16 एंबुलेंस में हो रही थी गांजे की तस्करी… पुलिस को कर रहे थे गुमराह, जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.