राजिम के त्रिवेणी संगम पर आयोजन
रायपुर•Feb 25, 2024 / 02:37 am•
Anupam Rajvaidya
CG News : माघी पूर्णिमा पर 24 फरवरी को गरियाबंद जिले के राजिम में त्रिवेणी संगम पर राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ हुआ। रामोत्सव के रूप में मनाए जा रहे कुंभ कल्प में अयोध्या धाम के वैभव का दर्शन हो रहा है। छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भगवान श्री राजीव लोचन की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। राजिम कुंभ कल्प में जबलपुर से आई साध्वी प्रज्ञा भारती के साथ ग्यारह पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर गंगा महाआरती की। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मौके पर उपस्थित थे।
Hindi News / Photo Gallery / Raipur / रामोत्सव राजिम कुंभ कल्प मेले में की गई गंगा महाआरती