रायपुर

Ganesh Jhanki 2024: अगले 8 घंटे बाद रायपुर में निकलेंगी 100 से अधिक झांकियां, ये रास्ते रहेंगे बंद तो कई रूट डायवर्ट….

Raipur Ganesh Jhanki 2024: राजधानी में गुरुवार को गणेश झांकी निकाली जाएगी। इसलिए शम 7 बजे से आठ सड़कों को पूरी तरह से बंद करने के साथ ही सात सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है। यहां देखिए…

रायपुरSep 19, 2024 / 09:54 am

Khyati Parihar

Ganesh Jhanki 2024: गणपति विसर्जन के अवसर पर 19 सितंबर को शहर में 100 से अधिक झांकियों के निकलने की उमीद है। गणेशोत्सव समितियां राजनांदगांव, आरंग व दलदलसिवनी से झांकियां लाकर तैयारियों में जुटी हैं। झांकियों में सृष्टि की रचना से लेकर कुंभकरण वध तक के दृश्य शामिल हैं।
श्रीकृष्ण बाल समाज गणेशोत्सव समिति गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती की झांकी में इस बार ’सृष्टि की रचना और अंत’ दिखाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष नितिन यदु ने बताया कि दो जीपों पर आधारित इस झांकी में पहली जीप पर भगवान विष्णु और ब्रह्मा द्वारा सृष्टि निर्माण का दृश्य होगा, जबकि दूसरी जीप पर भगवान शंकर के रूद्र अवतार के साथ मां काली का दर्शन होगा।

Ganesh Jhanki 2024: यहां से होगी झांकी की शुरुआत

शारदा चौक से विसर्जन झांकियों की शुरुआत होगी। यहां हर समिति को विशेष नंबर दिए जाएंगे। झांकियां जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लीली चौक, लाखे नगर चौक, सुंदरनगर, महादेव घाट, रिंगरोड चौक होते हुए रायपुरा स्थित महादेव घाट के विसर्जन कुंड तक जाएंगी।
नगर निगम द्वारा बनाए गए विशेष व्यवस्थाओं के तहत क्रेन और रोलिंग मशीन की मदद से विसर्जन को सुव्यवस्थित किया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा महादेवघाट विसर्जन कुंड स्थल की विशेष सफाई भी सुनिश्चित की गई। विसर्जन के दौरान पूजा सामग्री, फूल-माला और अन्य (Ganesh Jhanki 2024) अपशिष्ट को तत्काल हटाया जा रहा है, ताकि स्वच्छता बनी रहे।
यह भी पढ़ें

Raipur Cute Ganesh 2024: ये हैं छत्तीसगढ़ की सबसे क्यूट गणेश की प्रतिमा, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल…

19 को शाम 6 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद

  • – शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली रोड।
    – मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।
    – तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।
    – शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।
    – सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।
    – गांधी मैदान से कोतवाली चौक।
    – बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
    – लाखेनगर से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।

इन सड़कों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक

  • – शास्त्री चौक से ट्रैफिक को कचहरी चौक और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट किया जाएगा।
    – मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
    – स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्सन रहेगा।
    – सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा।

कुशालपुर स्मृति गणेशोत्सव समिति: गंगा अवतरण और गंगा पूजा का दृश्य

कुशालपुर स्मृति गणेशोत्सव समिति की झांकी में गंगा अवतरण और गंगा पूजा को दर्शाया जाएगा। यह झांकी गंगा की महिमा और उससे जुड़ी पौराणिक कथाओं को श्रद्धालुओं के सामने जीवंत करेगी।

Ganesh Jhanki 2024: श्री विनायक गणेशोत्सव समिति गंजपारा: कुंभकरण वध का अनोखा दृश्य

गंजपारा की श्री विनायक गणेशोत्सव समिति इस बार कुंभकरण वध के दृश्य को पेश करेगी। समिति के रोहित रॉय ने बताया कि झांकी का निर्माण दुर्ग में विशेष रूप से किया जा रहा है।

लॉयस क्लब गणेशोत्सव समिति: अश्वमेघ यज्ञ की झांकी

लॉयस क्लब गणेशोत्सव समिति की ओर से अश्वमेघ यज्ञ की झांकी तैयार की गई है। यह झांकी प्राचीन भारतीय यज्ञ परंपरा और उसकी महत्ता को (Ganesh Jhanki 2024) दिखाएगी।

संबलपुर का दुलदुली बाजा और ओडिशा के नृतक होंगे आकर्षण

श्रीश्री विनायक गणेशोत्सव समिति रामसागर पारा ने भी अपनी झांकी की खास तैयारी की है। समिति संबलपुर, ओडिशा के प्रसिद्ध दुलदुली बाजा और ओडिशा के नृतक व कीर्तन दल के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकालेगी। इसमें श्रीराधा-कृष्ण और गोपियों के महारास को दिखाया जाएगा। समिति के सोनू राजपूत ने बताया कि इस झांकी में ओडिशा की सांस्कृतिक धरोहर भी नजर आएगी।

Ganesh Jhanki 2024: 18 घंटे में 6379 मूर्तियों का विसर्जन

महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में 18 घंटों के दौरान 5,595 छोटी और 784 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया गया

Hindi News / Raipur / Ganesh Jhanki 2024: अगले 8 घंटे बाद रायपुर में निकलेंगी 100 से अधिक झांकियां, ये रास्ते रहेंगे बंद तो कई रूट डायवर्ट….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.