श्रीकृष्ण बाल समाज गणेशोत्सव समिति गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती की झांकी में इस बार ’सृष्टि की रचना और अंत’ दिखाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष नितिन यदु ने बताया कि दो जीपों पर आधारित इस झांकी में पहली जीप पर भगवान विष्णु और ब्रह्मा द्वारा सृष्टि निर्माण का दृश्य होगा, जबकि दूसरी जीप पर भगवान शंकर के रूद्र अवतार के साथ मां काली का दर्शन होगा।
Ganesh Jhanki 2024: यहां से होगी झांकी की शुरुआत
शारदा चौक से विसर्जन झांकियों की शुरुआत होगी। यहां हर समिति को विशेष नंबर दिए जाएंगे। झांकियां जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लीली चौक, लाखे नगर चौक, सुंदरनगर, महादेव घाट, रिंगरोड चौक होते हुए रायपुरा स्थित महादेव घाट के विसर्जन कुंड तक जाएंगी। नगर निगम द्वारा बनाए गए विशेष व्यवस्थाओं के तहत क्रेन और रोलिंग मशीन की मदद से विसर्जन को सुव्यवस्थित किया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा महादेवघाट विसर्जन कुंड स्थल की विशेष सफाई भी सुनिश्चित की गई। विसर्जन के दौरान पूजा सामग्री, फूल-माला और अन्य (Ganesh Jhanki 2024) अपशिष्ट को तत्काल हटाया जा रहा है, ताकि स्वच्छता बनी रहे।
यह भी पढ़ें
Raipur Cute Ganesh 2024: ये हैं छत्तीसगढ़ की सबसे क्यूट गणेश की प्रतिमा, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल…
19 को शाम 6 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद
- – शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली रोड।
– मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।
– तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।
– शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।
– सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।
– गांधी मैदान से कोतवाली चौक।
– बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
– लाखेनगर से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
इन सड़कों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक
- – शास्त्री चौक से ट्रैफिक को कचहरी चौक और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट किया जाएगा।
– मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
– स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्सन रहेगा।
– सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा।