bell-icon-header
रायपुर

Ganesh Jhanki 2024: ऐसी अद्भुत दृश्य मानो देव उतर आए हों धरती पर… DJ और धुमाल के साथ निकली भव्य झाकियां , देखें Photos

CG Ganesh Jhanki 2024: रायपुर में गणेश विसर्जन की झांकी में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जयस्तंभ चौक पर लोगों की भारी. भीड़ जुटी। देर रात से डीजे और धुमाल में लोग झूमते रहे।

रायपुरSep 20, 2024 / 08:05 pm

Khyati Parihar

1/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: रायपुर के शारदा चौक से जैसे ही गणपति विसर्जन की झांकियां निकलनी शुरू हुई, हजारों दर्शक मंत्रमुग्ध होकर उन्हें निहारते रहे।
2/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: शहर के जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर रोड में इन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया।
3/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: शारदा चौक से निकली झांकी में धूमधाम और भव्यता का भरपूर प्रदर्शन देखा गया। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और ’’गणपति बप्पा मोरया’’ के जयकारे गूंजते रहे।
4/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: यहां भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला।
5/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: इस बार, झांकी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली गणपति मूर्तियों का विशेष स्थान रहा।
6/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: झांकी के आयोजन के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे।
7/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: शारदा चौक और उसके आसपास के इलाकों में विशेष पुलिस दल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
8/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: शारदा चौक पर बने मंडप में गणपति की आरती और पूजा भी की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग (Ganesh Jhanki 2024) लिया।
9/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: स्थानीय निवासियों ने झांकी की भव्यता की सराहना की और बताया कि यह आयोजन हर साल उनके लिए विशेष होता है।
10/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: श्री भारतीय समाज, तात्यापारा।
11/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: श्री महाकाल मित्र मंडल, सदर बाजार।
12/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: श्री सुमित मंडल, कुशालपुर।
13/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: हर-हर महादेव से गूंजा शहर।
14/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: इंडियन क्लब रामकुंड द्वारा प्रस्तुत दुर्गामासुर वध झांकी और महावीर मित्र मंडल चंगोराभाटा द्वारा राम दरबार की झांकी ने धार्मिक श्रद्धा को प्रदर्शित किया।
15/15
Raipur Ganesh Jhanki 2024: राम राज्य युवा संगठन तात्यापारा की झांकी।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Ganesh Jhanki 2024: ऐसी अद्भुत दृश्य मानो देव उतर आए हों धरती पर… DJ और धुमाल के साथ निकली भव्य झाकियां , देखें Photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.