रायपुर

गांधी विचार पदयात्रा में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने कहा – हर समस्या का समाधान संभव है बापू के विचारों से …

शांति और अहिंसा के महात्मा गांधी के स्पष्ट आह्वान में मानवता को एकजुट करने की है शक्ति।

रायपुरOct 15, 2019 / 10:24 pm

CG Desk

गांधी विचार पदयात्रा में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने कहा – हर समस्या का समाधान संभव है बापू से …

रायपुर . छत्तीसगढ़ में व्यापक रूप से चल रहे गांधी विचार पदयात्रा को सफल बनाने के लिए ग्रामीण से लेकर राजधानी तक के नेता बापू के विचार और जनहित कार्य को जनजन तक पंहुचा रहे हैं। ब्लॉक स्तरीय गाँधी विचार यात्रा में प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सायरा खान ने बताया की बापू ने भविष्य का आकलन किया और स्थितियों को व्यापक संदर्भ में समझा। वह अपने सिद्धांतों के प्रति अपनी अंतिम सांस तक प्रतिबद्ध रहे।

रेलवे कर रहा कंफर्म टिकट का दावा, रोज स्टेशन पहुंच रहे 70 हजार यात्री, लेकिन समस्या जस के तस …

21वीं सदी में भी महात्मा गांधी के विचार उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे और वे ऐसी अनेक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, जिनका सामना आज विश्व कर रहा है। एक ऐसे विश्व में जहां आतंकवाद, कट्टरपंथ, उग्रवाद और विचारहीन नफरत देशों और समुदायों को विभाजित कर रही है, वहां शांति और अहिंसा के महात्मा गांधी के स्पष्ट आह्वान में मानवता को एकजुट करने की शक्ति है।

आधी रात पेशाब करने निकला घर से बाहर, घट गई ऐसी घटना कि रातो – रात मोहल्ले में मचा हड़कंप

आपको यह भी बता दें गाँधी यात्रा के दौरान महिलाओं एवं वार्ड वासियों ने सायरा खान को पार्षद बनने के लिए समर्थन में नारे भी लगाएं। गांधीजी विचार पदयात्रा राजा तालाब रायपुर वार्ड 34 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड गुरु घासीदास महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से गांधी विचार पदयात्रा निकाली गई प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रभारी गिरीश देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

राजस्व विभाग में चल रहा बड़ा झोल – झाल, जांच रिपोर्ट गायब, दर्जन भर कालोनियों में लटक रही तलवार

ब्लॉक अध्यक्ष सायरा खान, सद्दाम सोलंकी ,आशा जोशी, शोभा यादव, रत्ना राय, रहमतुल्लाह खान, शहाबुद्दीन, शब्बीर खान, हेमंत पाल, सुनील जीतू भागीरथी ,जाना शांति जुलेखा, जुबेदा, नसरीन तैयबा, बुशरा मनजीत कौर सलूजा , मदन कुरील, कमला रंजन, शबनम , राजकुमारी श्रीवास, परवीन रफीक खान, मोहम्मद कलीम, अब्दुल कयूम, अल्ताफ बैग हाफिज, अरशद दिलकश गुलाम, नबी आजम सैफ, जुल्फिकार रहबर, नाहिद, राहुल धनगर, अभिषेक, हितेश शादाब, अब्दुल गनी, अनवर शरीफ खान, मोहम्मद काशिफ, शिरगुल खान,जियाउद्दीन खान, मोहम्मद अफजाल, अजय गुप्ता, अब्दुल बासित खालिद, अब्दुल्लाह अदनान गुल फराज अनिल पंजाबी अशोक श्रीवास्तव मोनू बड़कू बंटी नारायण वर्मा जमशेद रेहान, रिंकू, राजू नानू शाहरुख व अन्य वार्ड वासी भारी संख्या में पदयात्रा में शामिल हुए।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / गांधी विचार पदयात्रा में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने कहा – हर समस्या का समाधान संभव है बापू के विचारों से …

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.