रायपुर

G20 meeting in CG: रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती हैं खास चर्चा

G20 Framework Working Group meeting in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से G-20 सम्मेलन शुरू हो रहा है । नवा रायपुर के निजी होटल में बैठक चल रही है।

रायपुरSep 18, 2023 / 12:50 pm

Khyati Parihar

रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक

रायपुर। G20 Summit In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से G-20 सम्मेलन शुरू हो रहा है । नवा रायपुर के निजी होटल में बैठक चल रही है। इस बैठक में 65 से भी ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सम्मलेन के लिए नया रायपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट से नया रायपुर को पूरी तरह से सजाया गया हैं जिसमें छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। इस बैठक में 65 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ की पुलिस समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की टीम भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक से पहले प्रतिनिधियों ने बोटिंग का मजा लिया फिर होटल में आयोजित योगा सत्र में शामिल हुए। G-20 की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए भारत के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना भी पहुंची हैं। इसमें वह मीटिंग की अध्यक्षता करेंगी।
यह भी पढ़ें

Hartalika Teej Vrat 2023: आज माताएं-बहनें रखेंगी तीज का निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

इन मुद्दों पर होगी खास चर्चा

G20 Framework Working Group meeting in Raipur: केंद्र शसन को G-20 की तैयारियों के लिए 20 करोड़ की राशि मिली हैं। इस राशि को मेहमान नवाजी,साज सज्जा में खर्च किया जाएगा। इस दो दिनों की बैठक में G 20 में शामिल देशों की आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर खास चर्चा की जायगी। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर व्यापार, कृषि, रोजगार, ऊर्जा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भी चर्चा होगी। विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के साथ-साथ यहां के नवा रायपुर जंगल सफारी,मुक्तांगन, चंदखुरी माता कौशल्या मंदिर का भ्रमण करेंगे।
G -20 की बैठक को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ को ग्लोबल पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ को बैठक से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। वहीं सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बैठक के जरिए विदेशी डेलिगेट्स छत्तीसगढ़ (G20 meeting in Raipur)में संभावनाओं को तलाश करेंगे।
यह भी पढ़ें

G-20 के विदेशी मेहमान पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़िया अंदाज में डेलीगेट्स का हुआ स्वागत…आज कला व संस्कृति से होंगे रूबरू


G20 Summit In Raipur
G20 summit 2023 raipur venue
G20 summit 2023 raipur date and time
G20 Summit Raipur 2023
G20 Summit 2023 Chhattisgarh date
G20 Summit 2023 in Chhattisgarh
G20 Chhattisgarh
G20 Mahabalipuram 2023
G20 summit 2023 Goa venue

Hindi News / Raipur / G20 meeting in CG: रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती हैं खास चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.