यह भी पढ़ें: कोरोना ब्लॉस्ट की आशंका: 21-22 मार्च के बाद और तेजी से बढ़ सकता है यह संक्रमण
कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए मरीजों की संख्या निर्धारित नहीं है। रेड जोन में मिलने वाले मरीजों की स्थिति पर निर्भर करेगा। अधिकारियों के मुताबिक, 3600 सैंपल जांच के लक्ष्य को बढ़ाकर 4200 कर दिया गया है। कुछ लोग अभी भी जांच कराने से कतरा रहे हैं, जो संक्रमण के प्रसार का कारण बन रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना तो लोग भुल ही चुके हैं।शहर में रेड जोन वाले एरिया
अमलीडी, न्यू राजेंद्रनगर, समता कॉलोनी, रामकुंड, डंगनिया व डीडीनगर, पंचपेड़ी नाका, अवंति बिहार, खमारडीह, मोवा, टाटीबंध, कटोरा तालाब, राजेंद्र नगर, हीरापुर, रायपुरा, शंकर नगर व न्यू शांतिनगर, कबीर नगर एवं मारूति लाइफ स्टाइल, सड्डू दलदलसिवनी, शैलेंद्रनगर-टैंगोरनगर, तेलीबांधा, कोटा, गुढियारी, चंगोराभाठा, फाफाडीह, सुंदरनगर, सदर बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी, देवेंद्र नगर, बोरियाखुर्द, बैरनबाजार, जनता कॉलोनी, आमापारा, खमतराई-श्रीनगर, कुशालपुर-लाखेनगर, लोधीपारा पंडरी, मठपुरैना।
यह भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार हुई बेकाबू, 24 घंटे में इन दो जिलों में मिले इतने ज्यादा संक्रमित मरीज
येलो जोन
कचना, टिकरापारा, एम्स एंड आमानाका, सीजी नगर, नगर निगम कॉलोनी, गोकुल नगर, कांशीरामनगर, भटगांव, श्याम नगर, भनपुरी, संतोषी नगर, गांधी चौक, गीता नगर, मेकहारा के पास, आमासिवनी, राजातालाब, पुरानी बस्ती, बोरियाकला।