14.03.24: पहला अलंकरण समारोह
133 पदक विजेता और खेल विभूतिओं का किया गया समान
1 करोड़ 41 लाख 73 हजार रुपए बांटी गई कुल नकद राशि
71 पदक विजेता व विभूतियों को वर्ष 2019-20 के लिए सम्मानित 29.08.24 दूसरा अलंकरण समारोह
97 खिलाड़ियों और विभूतियों को 76 लाख रुपए बांटे गए
41 व 56 पदक विजेता व विभूतियों को वर्ष 2021-22 के लिए सम्मानित
Rewind Reels 2024: पहली बार बस्तर ओलंपिक
20.11.2024: आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुयधारा में लाने का प्रयास 2900 आदिवासी युवा व आत्मसमर्पित नक्सली शामिल 90 दिनों तक ब्लॉक, जिला व संभागस्तर चला आयोजन7 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बने गवाह।
खेलों की 3 अकादमी खुली
हॉकी बालिका: 40 सीटर, स्थान- सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर तीरंदाजी अकादमी: 40 सीटर, स्थान- खेल संचालनालय के पास तीरंदाजी मैदान रायपुर पर फुटबॉल बालिका: 40 सीटर सितंबर में खुली, स्थान- स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय
पहली बार
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का पहली बार भव्य आयोजन किया। इस टूर्नामेंट के ब्रॉन्ड एबेसडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना थे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट से छत्तीसगढ़ की पहचान देशभर में हुई। साल के खेलों के बड़े विवाद
2024: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक बंद 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की थी, लेकिन इस आयोजन में भ्रष्टाचार के लगे आरोपों की वजह से वर्तमान सरकार ने योजना बंद कर दी। इस आयोजन में पिछली सरकार ने करोड़ों का बजट खर्च किया था।
उत्कृष्ट बनने का इंतजार
2024 पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाने की घोषणा के इंतजार में 2024 भी बीतने को है। उत्कृष्ट बनने के बाद खिलाड़ियों के रोजगार का रास्ता खुल जाता, लेकिन पिछले आठ वर्षों से उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई। सरकार बदलने के बाद भी पदक विजेताओं का इंतजार जारी है।