रायपुर

शर्मनाक! स्कूल में 8वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत, कैद हुआ कैमरे में

इसके बाद और डिमांड करने लगा। जब डिमांड पूरी नहीं हुई तब उसे अपने घर में बंधक बना लिया। लड़की दुर्ग की और आरोपी रायपुर का है।

रायपुरAug 13, 2017 / 08:03 pm

चंदू निर्मलकर

Facebook पर 8 वीं की छात्रा से दोस्ती, अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग, फिर किया ये गंदा काम

रायपुर/दुर्ग. एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बंधक बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे ब्लैकमेलिंग कर तीन लाख नगदी समेत सोने के जेवरात हड़पे। इसके बाद और डिमांड करने लगा। जब डिमांड पूरी नहीं हुई तब उसे अपने घर में बंधक बना लिया। लड़की दुर्ग की और आरोपी रायपुर का है।
यह भी पढ़ें
लेडी डॉन के सेक्स रैकेट समेत कई अवैध कारोबार, पुलिस के साथ करती थे ये गंदी हरकत

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच रायपुर की मदद से लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है। आरोपी उसे उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता था। इस मामले में पहले एफआईआर दर्ज न होने के कारण क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी कुंदन के खिलाफ इसी तरह के एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर रायुपर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पांच माह के भीतर आरोपी ने नाबालिग छात्रा से तीन लाख रुपए वसूले। घर में रखे छ: तोला सोना भी शहर आकर लेकर गया। इसके बाद वह फिर डिमांड करने लगा।
रक्षाबंधन के दिन बनाया बंधक
डिमांड जब पूरा नहीं हुआ तो आरोपी युवक ने रक्षा बंधन के दिन नाबालिग को दुर्ग से अपहरण कर रायपुर ले गया। अपने घर पर बंधक बनाकर रखा। रक्षाबंधन के दिन अचानक नाबालिग के गायब होने से परिवार वाले सकते में आ गए। परिजनों ने मोबाइल लगाया। फोन नहीं लगने पर देर रात पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा।
यह भी पढ़ें
मोबाइल पर गंदी फिल्म देखकर नाबालिग ने मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार

मोबाइल ट्रेस कर पकड़ा आरोपी को
पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस करना शुरु किया। मोबाइल नंबर ट्रेस होते ही लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दो दिन बाद उस जगह का पता लगाया जहां नाबालिग को बंधक बनाकर रखा था। लोकेशन के आधार पर रायपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने नाबालिग को मुक्त कराया। नाबालिग के परिजनों को दुर्ग थाने में विधिवत शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी। नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी रुपए व जेवरात के लिए दबाव बनाता था। धमकी देता था कि वह उसे बर्बाद कर देगा।
Read More :

अपने ही घर में बनाया था बंधक
इस वजह से वह डर गई थी। घर से रुपए व जेवरात चुराकर आरोपी कुंदन को देती थी। आरोपी रुपए व जेवरात को लेने रायपुर से दुर्ग आता था। दुर्ग पहुंचने के बाद मोबाइल कर नाबालिग को अपनी सुविधा के अनुसार निर्धारित स्थान पर बुलाता था। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि जब उसे बंधक बनाकर कुंदन ने अपने ही घर में रखा था। इस काम में उसकी मां व भाई सहयोग कर रहे थे। इस बात का खुलासा होते ही दुर्ग पुलिस ने कुंदन की मां और भाई को भी आरोपी बनाया।टीआई भावेश साव ने बताया नाबालिग कक्षा आठवीं की छात्रा है। उसे कुंदन ने अपने घर पर बंधक बनाकर रखा था।

दर्ज कराया एफआईआर
क्राइम ब्रांच रायपुर की मदद से नाबालिग को मुक्त कराया गया। मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कुदन अप्रैल 2017 से नाबालिग के साथ फेसबुक पर चेटिंग कर रहा था। कुंदन फोटो को एडिट कर फेस बुक पर डालने लगा। नाबालिग ने इस बात पर आपत्ति की तो वह फोटो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। पैसे की डिमांड करने लगा। आरोपी की तलाश रायपुर पुलिस को भी थी। क्राइम ब्रांच पुलिस रायपुर ने अन्य प्रकरण में कुंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं परिजनों को दुर्ग में एफआईआर कराने की सलाह दी।

Hindi News / Raipur / शर्मनाक! स्कूल में 8वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत, कैद हुआ कैमरे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.