उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक हितग्राही जिला पंचायत धमतरी के प्रथम तल पर स्थित जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ उपस्थित होकर आगामी 08 नवंबर तक पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को विभिन्न संस्थान रायपुर, हैदराबाद अथवा बिरकोनी के प्लास्टिक इंडस्ट्री में रोजगार दिया जाएगा।
जिला कौशल विकास अधिकारी ने बताया कि सिपेट की ओर से प्लास्टिक से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर सीएनसी मिलिंग, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक एक्सट्रक्शन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, असिस्टेंट इंजेक्शन मोल्डिंग, टेस्टिंग एण्ड क्वालिटी कंट्रोल फॉर प्लास्टिक मटेरियल एंड प्रोडक्ट पाठ्यक्रम के तहत 2-3 माह का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है।