लाखों की चोरी के बाद शातिर चोर ने खरीदा सूअर और जेवरों को टॉयलेट के नीचे छुपाया, फिर भी पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक आजाद चौक निवासी हर्षिता साहू ने नौकरी के लिए प्रकाशित विज्ञापन पढ़ा और उसमें दिए गए नंबरों पर संपर्क किया। 27 नवंबर 2019 को हर्षिता को बताया गया कि उन्हें एयरपोर्ट में नौकरी मिल जाएगी, लेकिन इससे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद उन्हें नौकरी मिल जाएगी।
इसके बाद उसने रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग कराने के नाम पर युवती से दो बार में कुल 9 हजार 450 रुपए जमा करवाए। इसके बाद आरोपी ने हर्षिता को एयरपोर्ट का ज्वाइनिंग लेटर भी भेज दिया। पीडि़ता ज्वाइनिंग करने एयरपोर्ट पहुंची, तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इसकी शिकायत पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।