यह भी पढ़ें
Coal Scam : कोल स्कैम में विधायक देवेन्द्र, विनोद, आरपी सिंह सहित 10 को नोटिस.. ED के विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला
Fraud Home Loan Case : लोन के लिए गोकुल नगर में खसरा नंबर 235/2 तथा 235/3 का परिवर्तित खसरा नंबर 235/6 पर साधारण पक्का मकान होने की जानकारी देते हुए इसे कमला देवी और चंदन ध्रुव से खरीदना बताया था। इस आधार पर उसे 17 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया गया था। इसमें क्रेता-विक्रेता और सौदे से संबंधित दस्तावेज लगाए गए थे। बाद में बैंक ने मामले की जांच की, तो पता चला कि जिस खसरा नंबर और मकान को मेहताब ने खरीदने की जानकारी दी थी, वह वर्तमान में कमला देवी के नाम पर ही है।
यह भी पढ़ें