scriptCRGB बैंक से फर्जी तरीके से लिया होम लोन, मेहताब अली ने झूठे दस्तावेज दिखाकर उठाए 17 लाख से ज्यादा रुपए, FIR दर्ज | fraud Home loan taken CRGB Bank,Mehtab Ali took 17 lakh false document | Patrika News
रायपुर

CRGB बैंक से फर्जी तरीके से लिया होम लोन, मेहताब अली ने झूठे दस्तावेज दिखाकर उठाए 17 लाख से ज्यादा रुपए, FIR दर्ज

Fraud Home Loan : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश करके लाखों रुपए का आवास लोन ले लिया गया।

रायपुरMar 03, 2024 / 09:45 am

Kanakdurga jha

fraud_case_in_cg.jpg
Fraud Home Loan : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश करके लाखों रुपए का आवास लोन ले लिया गया। लोने लेने के तीन साल बाद बैंक प्रबंधन ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने क्रेता-विक्रेता सहित तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ग्रामीण बैंक के पुरानीबस्ती शाखा से मेहताब अली ने 17 लाख रुपए का 24 फरवरी 2020 को आवास लोन लिया था।
यह भी पढ़ें

Coal Scam : कोल स्कैम में विधायक देवेन्द्र, विनोद, आरपी सिंह सहित 10 को नोटिस.. ED के विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला



Fraud Home Loan Case : लोन के लिए गोकुल नगर में खसरा नंबर 235/2 तथा 235/3 का परिवर्तित खसरा नंबर 235/6 पर साधारण पक्का मकान होने की जानकारी देते हुए इसे कमला देवी और चंदन ध्रुव से खरीदना बताया था। इस आधार पर उसे 17 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया गया था। इसमें क्रेता-विक्रेता और सौदे से संबंधित दस्तावेज लगाए गए थे। बाद में बैंक ने मामले की जांच की, तो पता चला कि जिस खसरा नंबर और मकान को मेहताब ने खरीदने की जानकारी दी थी, वह वर्तमान में कमला देवी के नाम पर ही है।
यह भी पढ़ें

21 गांव के 881 किसान दे रहे आंदोलन की चेतावनी, गैस पाइप लाइन के लिए जबरन जमीन खोद रही कंपनी… मुआवजा भी नहीं

Fraud Home Loan Case : साथ ही वह मकान नहीं है, बल्कि खुली जमीन है। उस पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं हुआ था। मेहताब ने कमलादेवी और चंदन के साथ मिलकर साजिश के तहत फर्जी क्रेता-विक्रेता के फर्जी दस्तावेज बनाया और बैंक से लोन लिया। इसकी शिकायत पर आजादचौक पुलिस ने मेहताब, कमलादेवी और चंदन के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचना के तहत अपराध दर्ज किया है।

Hindi News/ Raipur / CRGB बैंक से फर्जी तरीके से लिया होम लोन, मेहताब अली ने झूठे दस्तावेज दिखाकर उठाए 17 लाख से ज्यादा रुपए, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो