यह भी पढ़ें: Keshkal Ghat: केशकाल घाट के हर मोड़ के पैच को किया जा रहा सीमेंटेड, हैवी लोड ट्रैफिक का रखा गया पूरा ध्यान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारों से गोबरा बस्ती और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग परेशान हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, तहसील कार्यालय और पुलिस थाने में आने-जाने वालों को भी दिक्कत हो रही है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह समस्या बढ़ती जा रही है।
अगर इस अव्यवस्थित पार्किंग पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। गोबरा नवापारा टीआई ने इस समस्या के समाधान की बात कही है। सवाल ये है कि करोड़ों खर्च कर बनाई गई सड़क अगर ऐसी अव्यवस्था का कारण बने, तो क्या इसका कोई मतलब है?