रायपुर

पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे को ED ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाला मामले में मिले अहम सबूत

ED Action In Liquor Scam: ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ करने के लिए पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश टुटेजा को हिरासत में लिया है।

रायपुरApr 21, 2024 / 10:51 am

Kanakdurga jha

Liquor Scam: ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ करने के लिए पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश टुटेजा को हिरासत में लिया है। दोनों शनिवार को शराब घोटाले में अपना बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलते ही ईडी की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंच गई। ईओडब्ल्यू दफ्तर से बाहर निकलते ही ईडी की टीम उन्हें अपने कार में लेकर रवाना हो गई। 
बताया जाता है कि ईडी की टीम इस समय शराब घोटाले के संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि शराब घोटाले में दर्ज की गई नई एफआईआर में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा के नाम शामिल हैं। वहीं ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर ईओडब्ल्यू द्वारा भी केस दर्ज किया है। साथ ही अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। इस समय अनवर और अरविंद को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं ए.पी. त्रिपाठी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Encounter: बीजापुर में मुठभेड़, जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर

तीसरे नोटिस पर पहुंचे ईओडब्ल्यू: ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज करने के बाद अनिल टुटेजा और यश को नोटिस जारी किया था। तीसरे नोटिस के बाद वह सुबह 11 बजे बयान देने के लिए ईओडब्ल्यू मुख्यालय पहुंचे थे। करीब 5 घंटे तक एडिशनल एसपी की टीम ने पूछताछ कर बयान दर्ज किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे को ED ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाला मामले में मिले अहम सबूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.