बताया जाता है कि ईडी की टीम इस समय शराब घोटाले के संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि शराब घोटाले में दर्ज की गई नई एफआईआर में अनिल टुटेजा और यश टुटेजा के नाम शामिल हैं। वहीं ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर ईओडब्ल्यू द्वारा भी केस दर्ज किया है। साथ ही अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। इस समय अनवर और अरविंद को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं ए.पी. त्रिपाठी से पूछताछ की जा रही है।
तीसरे नोटिस पर पहुंचे ईओडब्ल्यू: ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज करने के बाद अनिल टुटेजा और यश को नोटिस जारी किया था। तीसरे नोटिस के बाद वह सुबह 11 बजे बयान देने के लिए ईओडब्ल्यू मुख्यालय पहुंचे थे। करीब 5 घंटे तक एडिशनल एसपी की टीम ने पूछताछ कर बयान दर्ज किया।