रायपुर

कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति का निधन, सीएम बघेल ने जताया दुख

Chhaya Verma’s husband passes away : कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वार्मा के पति का निधन हो गया..

रायपुरNov 30, 2023 / 02:50 pm

चंदू निर्मलकर

Chhaya Verma’s husband passes away : कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वार्मा के पति का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार डॉ. दया वर्मा का निधन दिल का दौरा पड़ने हुआ है। उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली। निधन की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़ में शोक की लहर फैल गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक जताया है। सीएम ने लिखा- पूर्व राज्यसभा सांसद, कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा के पतिदेव डॉ दया वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1730151119341678914?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे हैं। सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे। पत्नी छाया वर्मा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है। कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा की शादी डॉ. दयाराम वर्मा से 27 मई 1980 को को हुई थी। उनके दो पुत्र है। छाया वर्मा c–2 राजातालाब, फारेस्ट कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ है। सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है, डॉ. दया वर्मा का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति का निधन, सीएम बघेल ने जताया दुख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.