सरकार के एक साल का कामकाज बुरे सपने की तरह है। सरकार से किसान, आदिवासी, युवा और महिलाओं को ठगने का काम किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कांग्रेस सरकार के एक साल के कामकाज को कटघरे में खड़े करते हुए कहा, किसी भी सरकार के लिए पहला साल सबसे महत्वपूर्ण होता है।
इसमें सरकार 8-10 साल का विजन रखती है, लेकिन भूपेश सरकार का कोई विजन नहीं है। जिन्होंने वोट देकर सरकार बनाई वो सब अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अपने आप को किसान पुत्र कहते हैं, लेकिन उनके समय ही किसान सबसे ज्यादा प्रताडि़त हो रहे हैं।
महिला स्व-सहायता समूह 1100 करोड़ रुपए के कर्ज माफी की राह देख रहे हैं। युवाओं को नई नौकरी देने तो दूर 10 हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। रमन ने सरकार की वित्तीय स्थिति पर हमला करते हुए कहा, सरकार एक साल में ही वित्तीय दिवालियापन की तरफ जा रही है। विकास काम पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं।
रमन ने एक बार फिर नरवा, घुरवा, गरवा और बाड़ी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के पास इसके लिए भी विजन नहीं है। बजट में राशि नहीं रखी गई है। केंद्रीय की योजनाओं के सहारे इसे चलाने का प्रयास हो रहा है। केंद्र को चुनौती बताने वाले भूपेश बघेल की टिप्पणी पर रमन ने कहा, राज्य की जनता ने छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार बनाई है। मोदी सरकार की ओर देखने के लिए नहीं। उन्हें अपना काम करना चाहिए।