रायपुर

पान मसाला खाने वाले हो जाए सावधान ! ये सच्चाई जानकर हो जाएंगे आपके रोंगटे खड़े

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में विमल पान मसाला मिला अयोग्य।

रायपुरNov 05, 2019 / 11:51 am

CG Desk

पान मसाला खाने वाले हो जाए सावधान ! ये सच्चाई जानकर हो जाएंगे आपके रोंगटे खड़े

रायपुर. वैसे तो सभी जानते हैं पान मसाला खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है फिर भी बाजार में धड़ल्ले से बीक रहे हैं। अगर आप भी पान मसाला खाते हैं तो अब सावधान हो जाइए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में विमल पान मसाला को खाने लायक नहीं पाया गया है। जांच में विमल पान मसाला मानक में खरा नहीं उतरा है। वह रद्दी मतलब खराब मिला है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 4 अक्टूबर को रायपुर के नहर रोड गोंडवारा के पटेल बेकरी एवं पान मसाला से केसर युक्त पान मसाला का सैंपल लिया गया।जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। प्रयोगशाला में जब जांच की तो सैंपल घटिया स्तर का पाया गया जो बिलकुल खाने योग्य नहीं है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा है कि यदि आप जांच प्रतिवेदन से संतुष्ट नही है तथा यदि नमूना के द्वितीय भाग को रेफरेल लैब से जांच कराना चाहते हैं, तो 30 दिन के भीतर डायरेक्टर सेंट्रल फूड लैबोरेटरी या डायरेक्टर फूड रिसर्च एंड स्टैंडर्ड लैबोरेटरी गाजियाबाद में करा सकते हैं।

Click & Read More Chhattisgarh News.

आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका, सल्फास गोली खाकर आरक्षक ने दे दी अपनी जान

छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने ब्लूप्रिंट तैयार, ये IPS बस्तर जाकर नक्सलियों का करेंगे सफाया
बस्तर से सूफड़ा साफ होने के बाद अब मंडल अध्यक्षों के चेहरे बदलने में लगी है भाजपा

डॉक्टर की गैरहाजिरी पर नर्स ने ही करा दी डिलीवरी, मां और नवजात की हुई मौत
बहू ने खाया था जहर, इधर सास, ससुर और पति को जज ने कोर्ट में देखते ही सुनाया 10 -10 साल का कारावास

वीडियो में देखिए कैसे दिवाली की वसूली को लेकर दो किन्नर गुटों में जमकर चले लात – घूंसे
सरकार हमारी निजता का उल्लंघन कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रख रही है नजर – भाटिया

छत्तीसगढ़ में हो रहा है ATM क्लोनिंग, ग्राहकों का डेटा चुराकर बना रहे डुप्लीकेट ATM Card, रहे सतर्क

Hindi News / Raipur / पान मसाला खाने वाले हो जाए सावधान ! ये सच्चाई जानकर हो जाएंगे आपके रोंगटे खड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.