खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 4 अक्टूबर को रायपुर के नहर रोड गोंडवारा के पटेल बेकरी एवं पान मसाला से केसर युक्त पान मसाला का सैंपल लिया गया।जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। प्रयोगशाला में जब जांच की तो सैंपल घटिया स्तर का पाया गया जो बिलकुल खाने योग्य नहीं है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा है कि यदि आप जांच प्रतिवेदन से संतुष्ट नही है तथा यदि नमूना के द्वितीय भाग को रेफरेल लैब से जांच कराना चाहते हैं, तो 30 दिन के भीतर डायरेक्टर सेंट्रल फूड लैबोरेटरी या डायरेक्टर फूड रिसर्च एंड स्टैंडर्ड लैबोरेटरी गाजियाबाद में करा सकते हैं।
Click & Read More Chhattisgarh News.
आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका, सल्फास गोली खाकर आरक्षक ने दे दी अपनी जान छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने ब्लूप्रिंट तैयार, ये IPS बस्तर जाकर नक्सलियों का करेंगे सफाया बस्तर से सूफड़ा साफ होने के बाद अब मंडल अध्यक्षों के चेहरे बदलने में लगी है भाजपा डॉक्टर की गैरहाजिरी पर नर्स ने ही करा दी डिलीवरी, मां और नवजात की हुई मौत