रायपुर

महाप्रभु की रथयात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए लगी होड़

Jaggannath Rathyatra : पुरी धाम की तर्ज पर मंगलवार को राजधानी में रथयात्रा की धूम रही।

रायपुरJun 21, 2023 / 11:38 am

चंदू निर्मलकर

महाप्रभु की रथयात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए लगी होड़

Jaggannath Rathyatra : पुरी धाम की तर्ज पर मंगलवार को राजधानी में रथयात्रा की धूम रही। सुबह से भगवान जगन्नाथ स्वामी का अभिषेक, पूजन, भजन, हवन कर महाआरती की गई। गायत्रीनगर जगन्नाथ मंदिर में प्रथम सेवक के रूप में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाप्रभु का रास्ता सोने की झाडू से साफ किया, जिसे छेरा-पहरा की रस्म कही जाती है। (chhattisgarh news) जय जगन्नाथ के जयघोष के बीच सीएम बघेल सिर पर भगवान को उठाकर रथ तक पहुंचाए और रथयात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान भगवान को नारियल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही।
यह भी पढ़ें

अवैध प्लॉटिंग के साइड इफेक्ट, भूमाफिया ने रास्ते के साथ ही सरकारी जमीन भी बेची

राज्यपाल हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूजन महाआरती कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उत्कल महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम विभार ने बताया कि हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। (raipur hindi news) रथयात्रा ओड़िशा और छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संगम का त्योहार है। प्रदेश में रहने वाले लाखों उत्कलवासियों ने भक्तिभाव और उल्लास से रथयात्रा में शामिल हुए और खुशहाली की कामना की। गायत्रीनगर महोत्सव में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सत्नीक कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर ऐजाज ढेबर, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, (cg hindi news) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सभापति प्रमोद दुबे, श्रीजगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा सहित अन्रू जनप्रतिनिधि शामिल थे।
यह भी पढ़ें

मिठाई के डिब्बों में प्लास्टिक के रैपर और फिल्म मिले तो खैर नहीं, होगी कार्रवाई

पौराणिक मान्यता

पौराणिक मान्यता के अनुसार 15 दिनों से भगवान बीमार चल रहे थे। स्वस्थ होने पर जगन्नाथ महाप्रभु, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। अब 8 दिनों तक अपने मौसी गुंड़िचा के घर में रहेंगे। उत्साह ऐसा कि भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के अनेक जगहों पर रथयात्रा की धूम रही। (cg raipur news) मंदिरों से लेकर गलियों और सड़कों में जयकारे गूंजे। चना मूंग का प्रसाद बांटते भगवान का रथ आगे बढ़ता रहा। प्राचीन टूरी हटरी पुरानी बस्ती मंदिर में महंत रामसुंदर दास ने महाआरती की। (chhattisgarh news) सदरबाजार की रथयात्रा टिकरापारा गुंडिचा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। रास्तेभर महाप्रभु का दर्शन और गजामूंग का प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही।

Hindi News / Raipur / महाप्रभु की रथयात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए लगी होड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.