scriptधोरीमन्ना छात्रावास का संचालन सांचौर से। | Department of Social Justice and Empowerment hostel | Patrika News
बाड़मेर

धोरीमन्ना छात्रावास का संचालन सांचौर से।

इन्डेप्थ स्टोरी :- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का छात्रावास, विद्यार्थियों की शिकायत पर हुई जांच

बाड़मेरSep 20, 2016 / 11:34 am

भवानी सिंह

barmer

barmer

धोरीमन्ना के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास में न तो पूरी डाइट दी जा रही है और न ही अन्य सामग्री। महीनों तक तो वार्डन यहां पहुंचता ही नहीं है। करीब दो साल से इस स्थिति से परेशान विद्यार्थियों ने जब प्रशासन को शिकायत की तो सारी पोल सामने आ गई। हॉस्टल वार्डन 2008 से यहां नियुक्त है और वह अपने गांव रहकर ही हॉस्टल का संचालन कर रहा है। जिला कलक्टर ने इस मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को वार्डन के खिलाफ कार्रवाई को लिखा है।
धोरीमन्ना के इस हॉस्टल में सब कुछ छात्रावास अधीक्षक की मनमर्जी से ही चल रहा था। विभागीय अधिकारियों तक बात पहुंची तो उन्होंने भी उसे नोटिस दिए। नोटिस को भी वार्डन ने गंभीरता से नहीं लिया तो इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की गई। उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना राष्ट्रदीप यादव ने जांच कर इसकी पुष्टि की कि शिकायत सही है। 
सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग के अधिकारी को भी बुलाकर जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रेषित की गई। जिला कलक्टर ने इस मामले में सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग जयपुर को पत्र लिख मामले को गंभीर मानते हुए कार्रवाई को कहा है। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार वार्डन सांचौर तहसील का रहवासी है और महीनों तक हॉस्टल आने की बजाय सांचौर ही रहता है।
चार्ज किसी और को दिया

जांच के बाद हॉस्टल का चार्ज अस्थायी तौर पर अन्य वार्डन को दिया गया है। हॉस्टल वार्डन भगवानाराम चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।- हेमंत खटीक, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
शिकायत मिली सही

हमें विद्यार्थियों से मिली शिकायत जांच में सही पाई गई। इसको लेकर जिला कलक्टर को रिपोर्ट भेज दी गई है। अनियमितताएं मिली हैं। – राष्ट्रदीप यादव, उपखण्ड अधिकारी धोरीमन्ना

Hindi News / Barmer / धोरीमन्ना छात्रावास का संचालन सांचौर से।

ट्रेंडिंग वीडियो