रायपुर

विधानसभा का मानसून सत्र: पहले दिन विपक्ष के हंगामे से सिर्फ ढ़ाई घंटे चल सका सदन

मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले की गूंज सोमवार को सदन में सुनाई दी।

रायपुरJul 03, 2018 / 09:16 am

Deepak Sahu

विधानसभा का मानसून सत्र: पहले दिन विपक्ष के हंगामे से सिर्फ ढ़ाई घंटे चल सका सदन

रायपुर. विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस ने रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले को सुनियोजित राजनीतिक षडय़ंत्र बताते हुए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार हंगामा मचाया। कांग्रेस के विधायक भूपेश बघेल ने कहा कि सेक्स सीडी मामले में सीबीआई रिंकू खनूजा से लगातार पूछताछ कर रही थी, लेकिन एकाएक उसकी आत्महत्या से कई सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि खनूजा की पत्नी ने इसे आत्महत्या का मामला मानने से इंकार करते हुए पुलिस अधीक्षक को खत भी लिखा है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ विधानसभा की हंगामेदार शुरुआत, उठा सीडी कांड से जुड़े रिंकू खनूजा आत्महत्या का मुद्दा

बघेल ने आसंदी से कहा कि पूरे मामले में चर्चा होने से बहुत सारी बातें साफ हो जाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव की सूचना समय पर मिल गई थी, लेकिन यह मामला सीबीआई के अधीन है इसलिए प्रस्ताव पर चर्चा संभव नहीं है। आसंदी के इतना कहते ही सदन में मौजूद कांग्रेस के सभी 35 सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में चले आए जहां उन्हें निलंबित कर दिया गया। हो-हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई पहले पांच मिनट के और फिर बाद में मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्रवाई सुबह ११ बजे प्रारंभ हुई थी, लेकिन हो-हंगामे के चलते ढाई घंटे में ही सिमट गई।

वेल में नारेबाजी करते 35 कांग्र्रेसी विधायक निलम्बित सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित

READ MORE: इस सरकारी विभाग में निकली 54 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई, Apply Soon

Hindi News / Raipur / विधानसभा का मानसून सत्र: पहले दिन विपक्ष के हंगामे से सिर्फ ढ़ाई घंटे चल सका सदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.