scriptFire in Raipur Factory: फोम फैट्री में भड़की भीषण आग, दो महिलाएं जिंदा जली, अन्य मजदूरों ने दीवार कूदकर बचाई जान | Fire in Raipur Factory: two woman Burnt alive | Patrika News
रायपुर

Fire in Raipur Factory: फोम फैट्री में भड़की भीषण आग, दो महिलाएं जिंदा जली, अन्य मजदूरों ने दीवार कूदकर बचाई जान

Fire in Raipur Factory: इस घटना में दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई। वहीं अन्य मजदूरों ने दीवार कूदकर अपनी जान बचाई है

रायपुरMay 29, 2024 / 07:50 pm

चंदू निर्मलकर

Fire in Raipur Factory
Fire in Raipur Factory: राजधानी रायपुर के गोदवारा के फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई। वहीं अन्य मजदूरों ने दीवार कूदकर अपनी जान बचाई है। आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं आग की लपटे दूर तक दिखाई दे रही थी।
यह भी पढ़ें

Bemetara Factory Blast: 4 से 5 किलो मिले शरीर के लोथड़े, CCTV फुटेज गायब, अब तक नहीं हुई FIR

Fire in Raipur Factory: गौरतलब है कि इस समय भीषण गर्मी की वजह से लोगों की हालत खराब हो गई है। साथ ही राजधानी में लू चल रही है। दूसरी ओर गर्मी के महीने में आग लगने की घटनाओं में भी अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग में दो महिलाओं की मौत से हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

Bemetara Blast: 0.10 सेकेंड में उड़ गए चिथड़े, ब्लास्ट में 20 फीट का हुआ गड्ढा, 7 मजदूर लापता

Fire in Raipur Factory: वहीं अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। आग इतना भयानक था कि दूर दूर ​तक गुबार नजर आ रहा था। घटना खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News/ Raipur / Fire in Raipur Factory: फोम फैट्री में भड़की भीषण आग, दो महिलाएं जिंदा जली, अन्य मजदूरों ने दीवार कूदकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो