scriptCG News: दिवाली की रात किराना दुकान में लगी आग, व्यापारी को हुआ लाखों का नुकसान | Fire broke out in grocery shop on Diwali night, businessman suffered loss | Patrika News
रायपुर

CG News: दिवाली की रात किराना दुकान में लगी आग, व्यापारी को हुआ लाखों का नुकसान

CG News: किराना दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जल गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

रायपुरNov 01, 2024 / 02:55 pm

Love Sonkar

Cg crime
CG News: जगदलपुर के संजय मार्केट में स्थित एक किराना दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जल गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें: CG News: पटाखे से घर में लगी भीषण आग,10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट

दरअसल, संजय मार्केट में राधेश्याम माहवार की किराना दुकान है। दिवाली की रात दुकान खुली थी। परिवार के सदस्य वहीं मौजूद थे। सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच दुकान के पहले फ्लोर में अचानक आग लग गई। दुकान मालिक ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। मौके पर जवान पहुंचे, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने कड़ी मशक्कत की। आग की लपटें दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई। वहां रखा सारा सामान भी जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आस-पास में भी बहुत सी दुकानें हैं।
ऐसे में दमकल कर्मियों को भी दूसरे फ्लोर तक पहुंचने और रास्ता बनाने काफी मशक्कत करनी पड़ी। पीछे के रास्ते से बालकनी से दमकल कर्मी अंदर घुसे। अब बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। दुकान मालिक को कितने लाख रुपए का नुकसान हुआ है ये अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Raipur / CG News: दिवाली की रात किराना दुकान में लगी आग, व्यापारी को हुआ लाखों का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो